UP Byelection Result 2024 on 9 Seats: 20 नवंबर को यूपी विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. आज इस उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की काउंटिंग हो रही है. इस उपचुनाव में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में नेता क्या कह रहे हैं पढ़िए.
Trending Photos
Uttar Pradesh Upchunav Parinam 2024 Updates: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं. इस उपचुनाव में बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. एनडीए को 6 और सपा तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने इस जीत को सीमा पर दुश्मनों को गोली का जवाब गोले से दिए जाने को जोड़ दिया है. इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने तो यह भी कह दिया कि 2024 के विधानसभा उपचुनाव सपा के अंत का संकेत है, सपा अब समाप्त पार्टी बनने वाली है.
PDA को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव की PDA फर्जी है. यह 'परिवार विकास एजेंसी' है. उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है. लोकसभा में उन्होंने जो झूठ और छल का प्रचार किया, वह अब काम नहीं करेगा. समाजवादी पार्टी 'समाप्तवादी पार्टी' बनने जा रही है. 2024 का यह विधानसभा उपचुनाव सपा जैसी पार्टी के अंत का संकेत है.
क्या बोले बृजेश पाठक?
वहीं, यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से 8 सीटों पर भाजपा जीतेगी. कानपुर की सीसामऊ की सीट भी अंतिम चरण की मतगणना तक हम जीतेंगे. जैसे ही हमारी इलाके के वोट खुलेंगे आप देखेंगे कि भाजपा जीतेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र चुनाव की मतगणना पर उन्होंने कहा कि भाजपा का जो गठबंधन महाराष्ट्र में था वे प्रचंड बहुमत के साथ आगे बढ़ रहा है. इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि यूपी के लॉ एंड ऑर्डर ने पूरे देश में अच्छी साख बनाई है. लोगों का मानना है कि बीजेपी ही अच्छा नेतृत्व दे सकती है. अखिलेश हमेशा धमकी भरे बयान देते रहते हैं. खटाखट वाले बयान पर विपक्ष एक्सपोज्ड हुई है. बृजेश पाठक से जब पूछा गया कि क्या यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की जीत है तो उन्होंने सधे अंदाज में कहा कि हम सब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं और जनता ने सपा को करारा जवाब दिया है.
यूपी उपचुनाव पर क्या बोली सपा?
उधर, यूपी उपचुनाव को लेकर सपा नेताओं के भी बयान सामने आए हैं. उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए अयोध्या के सांसद अवेधश प्रसाद बीजेपी पर हमलावर दिखे. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी मिल्कीपुर में डर गई. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड और यूपी उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. देश की आजादी के बाद ये पहला चुनाव हमने देखा कि लोकशाही बनाम तानाशाही का चुनाव रहा. लोकतंत्र की सारी मर्यादाओं को समाप्त कर के भाजपा ने पूरे चुनाव की कमान सरकारी अधिकारियों पर डाल दिया गया था. सपा सांसद ने आगे कहा कि पुलिस का दरोगा रिवॉल्वर लहरा कर वोट डालने से रोक रहा है. मतदाताओं के पर्चे लेकर वोट डाला गया. जनता तानाशाही को हराएगी और लोकतंत्र की रक्षा करेगी और तानाशाही हारेगी. इसके अलावा करहल से उम्मीदवार तेज प्रताप ने भी प्रशासन ने लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में जीरो के बाद भी क्यों हीरो बनी कांग्रेस, अखिलेश के पाले में गेंद डालने का दांव सफल