UP Politics: सपा ने कांग्रेस को झारखंड में भी दिया जोर का झटका, यूपी-महाराष्ट्र के बाद यहां भी उतारे 21 प्रत्याशी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2500188

UP Politics: सपा ने कांग्रेस को झारखंड में भी दिया जोर का झटका, यूपी-महाराष्ट्र के बाद यहां भी उतारे 21 प्रत्याशी

SP-Congress Alliance: हरियाणा से लेकर जम्मू कश्मीर के बाद अब झारखंड में भी समाजवादी पार्टी को एक भी सीट गठबंधन में नहीं मिली.  गठबंधन में होती अनदेखी को देखते हुए अखिलेश यादव ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों को उतार दिया है.

SP Congress Alliance.

UP Politics: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच दरार गहराती जा रही है या सपा को इंडिया अलायंस में वो तवज्जो नहीं दी जा रही है जिस पर वह दावा कर रही है? ये सवाल हाल में हुए कुछ सियासी घटनाक्रमों के चलते खड़े किए जा रहे हैं. हरियाणा से लेकर जम्मू-कश्मीर में जहां सपा को एक भी सीट नहीं मिली तो महाराष्ट्र में भी पार्टी को मनमुताबिक सीटें नहीं मिलीं. सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख इससे नाखुश हैं. इसी बीच अखिलेश यादव ने झारखंड में 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारकर गठबंधन में रोड़े की अटकलों को और बल दिया है.

सपा की दूसरे राज्यों पर नजरें 
यूपी लोकसभा चुनाव में मिली जीत से गदगद अखिलेश यादव दूसरे राज्यों में पार्टी की पैंठ मजबूत करना चाहते हैं लेकिन इंडिया अलायंस में उनको वो भाव नहीं मिल रहा है. 
हरियाणा और जम्मू कश्मीर दो ऐसे राज्य हैं, जहां सपा चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन गठबंधन में एक भी सीट नहीं मिली. इसके बाद महाराष्ट्र में भी सीटों पर माथापच्ची देखने को मिली. सूत्रों की मानें तो झारखंड में भी अखिलेश एक सीट गठबंधन में चाहते थे लेकिन उनके हाथ खाली रहे. इसी बीच सपा ने 21 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया.

सपा ने झारखंड में इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
सपा ने झारखंड में 21 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. झारखंड के पहले चरण के चुनाव में 11 सीटों पर तो दूसरे चरण के लिए 10 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है.  जिसमें बरही, गढ़वा, मनिका, हुसैनाबाद, विश्रामपुर, भनवाथपुर, छतरपुर, बाघमारा, टुंडी, निरसा जमशेदपुर, बरकट्ठा, बड़कागांव कांके, पाकुड़, महेशपुर, राजमहल, बोरयो, सारठ, जमुआ और जरमुंडी शामिल हैं.

गठबंधन में साइडलाइन सपा के तेवर
गठबंधन में जब सपा को जम्मूकश्मीर में सीट नहीं मिली तो सपा ने खुद के दम पर 20 उम्मीदवार उतारे थे. वहीं महाराष्ट्र में  सपा के दो विधायक थे, पार्टी 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन इसके लिए भी गठबंधन तैयार नहीं हुआ. अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी और सभी सीटों पर प्रत्याशियों का एकतरफा ऐलान किया था. दरअसल कांग्रेस उपचुनाव की 10 में 5 पर दावा कर रही थी लेकिन अखिलेश इस पर तैयार नहीं हुए. इसके बाद कांग्रेस ने उपचुनाव न लड़ने का फैसला किया.

और पढ़ें- UP By Election 2024: जालीदार टोपी और इस्लामिक गमछा... कुंदरकी में BJP प्रत्याशी के 'भाईजान' वाले अंदाज पर सियासत तेज

और पढ़ें- UP Politics: यूपी में पोस्टर वार से सियासत गर्म, 'मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे...', सीएम के नारे पर सपा का नई होर्डिंग से पलटवार

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news