Aligarh News : रविवार सुबह बुजुर्ग का शव मिलने के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो घटना का राज खुला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Trending Photos
Aligarh News : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक बुजुर्ग पर हमलाकर मौत के घाट उतार दिया. रविवार सुबह बुजुर्ग का शव मिलने के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. बताया गया कि बुजुर्ग मार्निंग वॉक पर निकले थे, तभी दर्जनभर कुत्तों ने उनपर हमला बोल दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, रविवार सुबह एएसयू परिसर में एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो घटना का खुलासा हुआ. बताया गया कि जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय डॉ. सफदर अली सुबह करीब साढे छह बजे मार्निंग वॉक पर निकले थे.
10-12 कुत्तों के झुंड ने बोला हमला
इसी बीच करीब 10-12 कुत्तों के झुंड ने उनपर हमला बोल दिया. कुत्ते सफदर को नोंच-नोंच कर मार डाला. घटना पास लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. बताया गया कि शव मिलने की सूचना पर तुरंत पुलिस अधिकारी डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से नमूने लिए हैं.
मौत के कारणों का पता लगा रही पुलिस
एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में पाया गया कि मृतक पर दर्जनभर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. संभवत: कुत्तों के हमले से ही मौत होना प्रतीत हो रहा है, फिर भी मौत के सही कारणों की जानकारी के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
WATCH: अतीक और अशरद की हत्या के बाद प्रयागराज में बवाल, उपद्रवियों ने ATM तोड़े