Bahraich : घर वालों के साथ खेत में मिर्च तोड़ रही मासूम को तेंदुए ने मार डाला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1452045

Bahraich : घर वालों के साथ खेत में मिर्च तोड़ रही मासूम को तेंदुए ने मार डाला

कतर्निया घाट क्षेत्र स्थित जंगल से सटे खेत में मिर्च तोड़ने गई थी मासूम, वन विभाग की टीम ने गश्‍त बढ़ाने का आश्‍वासन दिया. 

Bahraich : घर वालों के साथ खेत में मिर्च तोड़ रही मासूम को तेंदुए ने मार डाला

राजीव शर्मा/बहराइच : कतर्निया घाट क्षेत्र स्थित जंगल से सटे खेत में मिर्च तोड़ रही एक बच्ची पर तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया. जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक बच्‍ची की मौत हो गई थी. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. 

अचानक किया हमला 
दरअसल, मोतीपुर थाना क्षेत्र के बलसिंगपुर गांव निवासी निदेश की 12 वर्षीय बेटी सीमा परिवार के अन्‍य सदस्‍यों के साथ खेत में मिर्च तोड़ने गई थी. सीमा और अन्‍य सदस्‍य मिर्च तोड़ने में लगे थे. इसी बीच जंगल से निकलकर तेंदुए ने बच्‍ची पर अचानक हमला बोल दिया. सीमा ने शोर मचाया तो घर वाले भी दौड़े. घर वालों के शोर मचाने पर गांव के अन्‍य लोग भी आ गए, लेकिन तब तक सीमा की मौत हो गई थी. 

गश्‍त बढ़ाने का आश्‍वासन 
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मोतीपुर थाने की पुलिस ने वन विभाग को भी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने सीमा के शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं, वन विभाग की टीम ने गांव में गश्‍त बढ़ाने का आश्‍वासन दिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है. 

तेंदुए को पकड़ने के लिए लगाया जाएगा पिंजरा 
वहीं, डीएफओ आकाशदीप बधावन का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए खेत में पिंजरा लगा दिया गया है. इसके साथ ही उच्‍च क्षमता के 5 कैमरे भी लगाए गए हैं. ताकि जंगल से बाहर आने पर तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा मृत परिवार को आर्थिक मदद दिलाया जाएगा. 

9 महीने पहले भी 4 बच्‍चों की हो गई थी मौत 
लोगों का कहना है कि इससे पहले भी तेंदुए ने कई बच्‍चों को अपना शिकार बना चुके हैं. करीब 9 महीने पहले तेंदुए ने एक के बाद एक 4 बच्‍चों को अपना शिकार बनाया था. काफी जद्दोजहद के बाद 2 तेंदुए को पकड़ा गया था. उस समय भी वन विभाग की टीम ने निगरानी बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन विभाग की ओर से कुछ नहीं किया गया.  

Trending news