Bigg Boss Season 16: बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत आज यानी 1 अक्टूबर से हो चुकी है. इस बार बिग बॉस में 13 कंटेस्टेंट भाग ले रहे हैं. शो में भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ से लेकर खेसारी लाल यादव तक हिस्सा ले चुके हैं.
Trending Photos
Bigg Boss Season 16: 1 अक्टूबर यानी आज से टीवी के सबसे चर्चित और लोकप्रिय शो बिग बॉस सीजन 16 की शुरुआत होने जा रही है. इस बार बिग बॉस में 13 कंटेस्टेंट भाग ले रहे हैं. इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. बिग बॉस में भोजपुरी स्टारों का जलवा भी देखने को मिला है. बिग बॉस के सीजन 16 में भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट और बोल्ड सौंदर्या शर्मा नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ से लेकर खेसारी लाल यादव तक का नाम शामिल है. आइए देखते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
रविकिशन
भोजपुरी इंडस्ट्री में रविकिशन बेहद लोकप्रिय नाम है. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने अभिनय का खूब जादू चलाया. जिसके बाद वह बिग बॉस के पहले सीजन में शामिल हुए थे. यहां भी उनकी परफॉर्मेंस का खूब जादू चला. जिसकी बदौलत वह पहले सीजन के दूसरे रनर-अप रहे थे. बता दें, रविकिशन वर्तमान में गोरखपुर से सांसद हैं.
दिनेश लाल निरहुआ
भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल निरहुआ का दबदबा देखने को मिलता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. निरहुआ ने बिग बॉस सीजन-6 में हिस्सा लिया था. जहां उन्होंने अपने व्यवहार और सादगी की वजह से सभी का दिल जीता था. हालांकि, वह यहां ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाए, और एक हफ्ते में ही बिग बॉस के घर से बाहर हो गए.
मनोज तिवारी
पहले अभिनेता फिर सिंगर और उसके बाद नेता बने मनोज तिवारी भी बिग बॉस सीजन-4 में शामिल हुए थे. इस सीजन में उनकी और डॉली बिंद्रा के बीच हुई लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
मोनालिसा
अंतरा बिस्वास भोजपुरी इंडस्ट्री में मोनालिसा नाम से फेमस हैं. उन्होंने 'बिग बॉस' के सीजन 10 में हिस्सा लिया था. जहां उनके लुक और अदाओं ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. एक्ट्रेस 98 दिन बाद एलिमिनेशन की वजह से बिग बॉस से बाहर हुई थीं.
अक्षरा सिंह
भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह बिग बॉस 2021 ओटीटी का हिस्सा रही थीं. उनकी शानदार परफॉर्मेंस से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनको और उनके दोस्त मिलिंद गाबा को एक साथ एलिमिनेट किया गया था.