Bulandshahr: शादी बारात के पहले दुल्हे से मिलने पहुंची सास और खत्म हो गए दुल्हन के अरमान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1683567

Bulandshahr: शादी बारात के पहले दुल्हे से मिलने पहुंची सास और खत्म हो गए दुल्हन के अरमान

उत्तर प्रदेश के Bulandshahr से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक लड़की शादी के जोड़े में सज धज कर बारात आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन, रात काली होती रही मगल दुल्हा दुल्हन की चौखट पर बारात लेकर नहीं आया.

Bulandshahr: शादी बारात के पहले दुल्हे से मिलने पहुंची सास और खत्म हो गए दुल्हन के अरमान

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के Bulandshahr से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक लड़की शादी के जोड़े में सज धज कर बारात आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन, रात काली होती रही मगल दुल्हा दुल्हन की चौखट पर बारात लेकर नहीं आया. दरअसल दुल्हे ने शादी से पहले अपनी होने वाली सास को फोन करके अपने घर बुलाकर बात की.

UP Gangsters: यूपी एसटीएफ की हिट लिस्ट में अब ये क्रिमिनल, दुजाना के बाद कौन टॉप टेन में

यह था मामला
यूपी के संभल में एक मां ने अपनी बेटी का रिश्ता बुलंदशहर जिले के शिकारपुर गाँव में तय करवाया था. जानकरी के अनुसार चार मई को दोनों की शादी की तारीख निकली थी. लेकिन, शादी से कुछ दिन पहले दुल्हे ने अपनी होने वाली सास को घर पर बुलाया और दहेज़ में डेढ़ लाख रुपये देने की बात कही. यह बात सुनकर लड़की की मां के होश उड़ गए. बाद में लड़की की मां ने दहेज़ में मागी गई रकम देने की बात कही. लेकिन, लकड़े और उसके परिजनों ने शादी से पहले ही पैसे देने के बात कही. यह मांग पूरी न होने पर दुल्हा समय पर बारात लेकर नहीं पहुंचा. 

बारात के राह ताकती रही दुल्हन 
शादी की तारीख पर दुल्हन शादी का लहंगा पहने बारात की राह तक रही थी. लेकिन, बारात लड़की की चौखट तक पहुंची ही नहीं. काफी देर तक जब बारात नहीं आई तो लड़की के परिजनों ने दुल्हे को फोन किया तो उसने बारात लाने से साफ़ मना कर दिया. काफी कहने और विनती करने पर भी जब दूल्हा और उसके परिजन नहीं माने तो घर में मायूसी छा गई. 

दुल्हे के खिलाफ दी तहरीर 
जानकारी के मुताबिक लड़की की मां शादी की ड्रेस में ही थाने ले गई और दुल्हे और उसके परिजनों पर शादी में दहेज़ मांगने और दहेज़ न देने पर बारात न लाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं थाना प्रभारी सत्येन्द्र पंवार ने बताया कि लड़की की मां की तरफ से लकड़े के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

WATCH: पहलवानों की बात क्यों नहीं सुन रही सरकार,- यूपी के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दिया जवाब

Trending news