Barabanki income tax raid :हबीबुल्ला पान मसाला का बड़ा कारोबारी रहा है. इस समय रियल स्टेट का भी व्यापार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक वह सपा के पूर्व सांसद रामसागर रावत का प्रतिनिधि भी रह चुका है.
Trending Photos
नितिनि श्रीवास्तव/बाराबंकी: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बाराबंकी शहर में दो जगहों पर छापेमारी की. शहर के बेगमगंज मोहल्ले में टीम ने एक रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्ला के घर पर करीब 13 घंटों तक पूछताछ और जांच पड़ताल की. उसके बाद देर रात कारोबारी को हिरासत में लेकर टीम चली गई. इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने हबीबुल्लाह के घर से कई कागजात और दूसरा सामान भी जब्त किया. हबीबुल्ला पान मसाला का बड़ा कारोबारी रहा है और इस समय रियल स्टेट का भी व्यापार कर रहा है. इसके अलावा आयकर विभाग की टीम ने जेएसवी शोरूम पर भी धावा बोला और तमाम दस्तावेज खंगाले. देर रात तक यह कार्रवाई होने से शहर भर में हड़कंप मचा रहा. इस पूरी कार्रवाई को गैलेंट ग्रुप पर हुई छापेमारी से जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के गैलेंट समूह के ठिकानों पर हुई छापेमारी के बाद बाराबंकी के रियल स्टेट कारोबारी को रडार पर लिया गया है.
गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे शहर के बेगमगंज मोहल्ले में लखनऊ से तीन गाड़ियों में इनकम टैक्स के अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों की टीम पहुंची. आयकर की टीम ने यहां रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्ला के आवास पर छापेमारी शुरू की. देखते ही देखते इनकम टैक्स की कई टीमें घर के अंदर पहुंचती गईं और सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद कर घर को सील करवा दिया. वहीं अचानक इस तरह की कार्रवाई होने से आसपास के लोग भी दंग रह गए. देर रात तक यह सभी टीमें हबीबुल्लाह से पूछताछ करती रहीं और घर के सारे कागजातों की भी जांच-पड़ताल की. फिर देर रात टीम हबीबुल्लाह को हिरासत में लेकर चली गई.
यह भी पढ़ें: Greater Noida: ब्यॉयफ्रेंड से मिलने नोएडा पहुंची पाकिस्तानी हसीना, पूछताछ में कर रही चौकाने वाले खुलासे
हबीबुल्ला पान मसाला का बड़ा कारोबारी रहा है. इस समय रियल स्टेट का भी व्यापार कर रहा है. जानकारी के मुताबिक वह सपा के पूर्व सांसद रामसागर रावत का प्रतिनिधि भी रह चुका है. हबीबुल्ला ने बीते कुछ सालों के दौरान जमीन के कारोबार में करोड़ों रुपये कमाए हैं. इसका संबंध भी गैलेंट ग्रुप से बताया जा रहा है. रियल स्टेट कारोबारी हबीबुल्ला के घर के बाहर दो नीले रंग की लग्जरी गाड़ियां खड़ी रहती हैं.
इसी बीच बाराबंकी शहर के आलापुर स्थित जेएसवी हुंडई के कार शोरूम पर भी आयकर विभाग की टीम ने धावा बोला और काफी देर तक जांच-पड़ताल की. इस दौरान शोरूम पर सारा कामकाज ठप रहा. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने गोरखपुर के गैलेंट ग्रुप से जमीन के बदले बड़ी तादाद नें नगदी लेने के पुख्ता सुराग मिलने के बाद जेएसवी ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा है. इस दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के पुख्ता सुराग भी टीम को मिले हैं. जेएसवी ग्रुप का संचालन बाराबंकी निवासी जयशंकर वर्मा और उनके दोनों बेटे करते हैं. इस ग्रुप के लखनऊ और बाराबंकी में कई शोरूम और आवास हैं. साथ ही इनका प्लाईवुड के साथ कई दूसरे कारोबार भी हैं.
WATCH: भारी बारिश से जन-जीवन बेहाल, कई हाइवे और ग्रामीण सड़कें बंद