Akshara Singh New Song 2022:सुनामी गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की डांस कमेस्ट्री को इंटरनेट यूजर खूब पसंद कर रहे हैं.
Trending Photos
Khesari Lal Yadav and Akshara Singh Song 2022:भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का नया गाना (Khesari Lal Yadav New Song) 'सुनामी' ( Tsunami) रिलीज हो गया है. इस गाने में खेसारी अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं, अक्षरा सिंह 'सुनामी' सॉन्ग में बेहट हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. इस गाने को अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
सुनामी गाने में अक्षरा सिंह बरपा रहीं कहर
सुनामी गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की डांस कमेस्ट्री को इंटरनेट यूजर खूब पसंद कर रहे हैं. अक्षरा सिंह ब्लैक ड्रेस में कहर बरपा रही हैं. इस गाने में अक्षरा की अदाएं काफी कातिलाना है. वहीं, खेसारी लाल वेस्टर्न लुक में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
सुनामी गाने में इनकी रही ये भूमिका
खेसारी लाल और अक्षरा सिंह के नए गाने को सलीम सुलेमान के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. सुनामी गाने को अक्षरा और खेसारी ने गाया है. इस गाने को सुरजित यादव और श्रद्धा पंडित ने लिखा है. राज पंडित और मोहित भारती ने प्रोड्यूस किया है. जबकि विभांशू तिवारी के निर्देशन में वीडियो बना है.
WATCH LIVE TV