कुशीनगर: कुशीनगर में एक महिला ने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व उसके परिजनों पर दहेज के लिए पिटाई करने व घर से निकालने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
प्रमोद कुमार/कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक गांव में एक विवाहिता ने अपने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने व उसके परिजनों पर दहेज के लिए पिटाई करने व घर से निकालने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा कि पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में बताया कि उसकी शादी अक्तूबर 2019 में हुई थी. शादी के बाद एक बच्चा भी है, लेकिन शादी के समय से ही पति, उसके भाई व मां दहेज के लिए हमेशा मानसिक उत्पीड़न तथा पिटाई करते थे. 12 जनवरी 2020 को पति सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद वह अपने पिता के घर रहने लगी.
पति ने बातचीत करना व फोन उठाना भी छोड़ दिया. पीड़िता अपने भविष्य की चिंता और बच्चें के भविष्य को देखते हुए न्यायालय की शरण में चली गई, पीड़िता के मुताबिक इसी बीच उसका पति उसके घर गया और 26 अक्तूबर 2022 उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और मुकदमा खत्म करने का दबाव देते हुए उसके साथ रात में जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म किया.
दुष्कर्म की घटना की जानकारी जब उसने अपने सास से बताई तो वह भड़क गई और घर के सभी सदस्यों ने उसे फिर से घर से निकाल दिया. उन सभी ने कहा कि एक माह के अंदर अपने मां-बाप से एक लाख रुपये लेकर आये, नहीं तो तुम्हारे पति की दूसरी शादी कर देंगे. पत्नी ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने 7 नवंबर 2022 को दूसरी शादी कर ली है. फिलहाल इस मामले में पटहेरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति सहित छह पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बाकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.