UP News: अमेठी-सुल्तानपुर से नोएडा तक... यूपी में सीएम योगी का 32 जिलों में स्मार्ट स्कूलों का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651985

UP News: अमेठी-सुल्तानपुर से नोएडा तक... यूपी में सीएम योगी का 32 जिलों में स्मार्ट स्कूलों का ऐलान

CM Model Composite Vidyalaya: उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनने वाला है. इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. इन स्कूल में 1 से लेकर 12वीं क्लास तक संचालित होंगी. पढ़िए पूरी डिटेल

CM Model Composite Vidyalaya

CM Model Composite Vidyalaya: यूपी में शिक्षा के लिए सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय बनने वाला है. इससे एक ही परिसर में प्री प्राइमरी प्री प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होगी. प्रदेश में प्रस्तावित 39 में से 32 जिलों में इन स्कूलों को मंजूरी मिल गई है. इन स्कूलों के निर्माण में लगभग 1 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. शासन ने अब तक 9 स्कूलों के लिए बजट मंजूर कर लिया है, जबकि प्रदेश में मंडल मुख्यालयों को छोड़कर बाकी जिलों में प्रक्रिया में हैं.

करोड़ों की लागत से बनेंगे स्कूल
रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्कूल परिषदीय या उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कैंपस में ही बनाए जाएंगे. यहां 30 क्लासरूम से युक्त बिल्डिंग बनाई जाएगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के हिसाब से कक्षा एक से 12 तक की अलग-अलग क्लास चलेंगी. लगभग 25 करोड़ की लागत से हर स्कूल का निर्माण होगा. यहां डिजिटल एजुकेशन प्लेटफॉर्म और डिजिटल लर्निंग के सभी जरुरी संसाधन मौजूद रहेंगे.

किन जिलों में बनेंगे स्कूल?
बेसिक शिक्षा विभाग की मानें तो जिन जिलों में इन स्कूलों की मंजूरी मिली है, उनमें सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बिजनौर, महाराजगंज, कानपुर देहात, अंबेडकरनगर, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी, बलिया, ललितपुर, हमीरपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, हरदोई, अमरोहा, जालौन, चित्रकूट, शाहजहांपुर, कौशांबी, मऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, चंदौली, गाजीपुर, कासगंज, संभल हैं.

50 प्रतिशत राशि जारी
वहीं, 5 जिलों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत ओएनजीसी ने इन स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा. इसमें रामपुर, बहराइच, भदोही, हाथरस और बदायूं शामिल हैं. बजट स्वीकृत होते ही इन स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक,
लखीमपुर खीरी के लिए 23.83 करोड़, बुलंदशहर के लिए 24.38 करोड़, अमरोहा के लिए 23.86 करोड़, बिजनौर के लिए 23.26 करोड़, रायबरेली के लिए 24.11 करोड़, सीतापुर के लिए 23.95 करोड़, अमेठी में 23.51 करोड़, हरदोई के लिए 23.49 करोड़, महराजगंज के लिए 24.07 करोड़ बजट स्वीकृत करते हुए 50 प्रतिशत राशि जारी किया गया है.

स्कूलों में होंगी ये सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक, सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल में तमाम सुविधाएं होंगे. जो सुविधाएं इन स्कूलों में दी जाएगी, उनमें स्मार्ट क्लास, रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग ट्रेनिंग, लैंग्वेज, मैथ्स, साइंस व कंप्यूटर लैब, मल्टीपरपज हॉल, खेलकूद का मैदान, मॉड्यूलर किचन डाइनिंग हॉल के साथ, सीसीटीवी कैमरे, सोलर पैनल होंगे.

यह भी पढ़ें: UP Board Practical Exams: यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम की बढ़ी तारीख, कई स्कूलों में इस वजह से छूटी थी परीक्षा

Trending news