UP Budget Session Live Updates: महाकुंभ में महासंग्राम, CM Yogi ने कुंभ मेले के सवालों का अखिलेश को चुन-चुनकर दिया जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2651816

UP Budget Session Live Updates: महाकुंभ में महासंग्राम, CM Yogi ने कुंभ मेले के सवालों का अखिलेश को चुन-चुनकर दिया जवाब

UP Budget Session Live Updates: यूपी बजट सत्र का आज दूसरा दिन है, पहला दिन समाजवादी पार्टी के जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ गया था. आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर हंगामा होने के आसार हैं. 

 

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates
LIVE Blog

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था. आज भी राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान हंगामा होने के आसार हैं. उधर, उर्जा मंत्री एके शर्मा ने साफ किया है कि प्रदेश में अभी बिजली के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. यूपी बजट 20 फरवरी को पेश किया जाएगा. 

19 February 2025
19:25 PM

UP Budget Session Live Updates:  VIP कल्चर पर सीएम योगी का जवाब
महाकुंभ में भगदड़ की घटनाओं को लेकर कुछ लोगों ने वीआईपी कल्चर को जिम्मेदार ठहराया था. इस पर सीएम आदित्यनाथ ने आज विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि वीआईपी कल्चर पर वे लोग सवाल उठाते हैं जो "चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं." उन्होंने कहा कि राजनीति में नाटकीयता होती है, लेकिन इसे ही पूरी राजनीति नहीं बना लेना चाहिए.

fallback

18:27 PM

CM Yogi on Budget LIVE: भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे, यूपी में अखिलेश यादव BJP की जीत की गारंटी

सीएम योगी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा से लड़ते लड़ते ये लोग भारत से लड़ने लगे हैं. जनता कहने लगी है कि राहुल गांधी की उपस्थिति देश और अखिलेश यादव की उपस्थिति उत्तर प्रदेश में भाजपा के जीत की गारंटी है.  राजनीतिक स्वार्थ के लिए सनातन धर्म और भारत को बदनाम न कीजिए. महाकुंभ पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, शालीनता व मर्यादा से बात रखें सदस्य, लेकिन जीवित लोगों को मृत न बताएं. दुष्प्रचार की सीमा को भी पार करके सपा ने इस आयोजन को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. न्यायिक आयोग घटनाओं की जांच कर रहा. प्रयागराज भगदड़ का गुनहगार कोई भी होगा, कहीं भी छिपा होगा, कितना भी बड़ा क्यों न होगा, वह बचेगा नहीं. 

18:27 PM

CM Yogi on Budget LIVE: भाजपा से लड़ते-लड़ते भारत से लड़ने लगे, यूपी में अखिलेश यादव BJP की जीत की गारंटी

सीएम योगी ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा से लड़ते लड़ते ये लोग भारत से लड़ने लगे हैं. जनता कहने लगी है कि राहुल गांधी की उपस्थिति देश और अखिलेश यादव की उपस्थिति उत्तर प्रदेश में भाजपा के जीत की गारंटी है.  राजनीतिक स्वार्थ के लिए सनातन धर्म और भारत को बदनाम न कीजिए. महाकुंभ पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, शालीनता व मर्यादा से बात रखें सदस्य, लेकिन जीवित लोगों को मृत न बताएं. दुष्प्रचार की सीमा को भी पार करके सपा ने इस आयोजन को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. न्यायिक आयोग घटनाओं की जांच कर रहा. प्रयागराज भगदड़ का गुनहगार कोई भी होगा, कहीं भी छिपा होगा, कितना भी बड़ा क्यों न होगा, वह बचेगा नहीं. 

18:05 PM

सीएम योगी ने अयोध्या और राम मंदिर विरोध पर भी विपक्ष को घेरा
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष महाकुंभ ही नहीं, अयोध्या राम मंदिर निर्माण का भी विरोध करता रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि पर फैसला दिया, तब भी सपा-कांग्रेस जैसे दलों ने विरोध किया था. अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, तब भी यही विरोध में थे. विधायकों के अयोध्या दर्शन का भी इन लोगों ने बहिष्कार किया.

fallback

17:35 PM

CM Yogi on Mahakumbh: समाजवादी जिस थाली में खाते, उसमें ही छेद करते हैं
सीएम ने शायरी सुनाने के बाद नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसा- बोला कि यह उर्दू नहीं, हिंदी है. जब प्रदेश की स्थानीय बोलियों को सदन में महत्व मिला तो उन्होंने विरोध किया. हर अच्छे कार्य का विरोध करना समाजवादी संस्कार है. हिंदी इस सदन की भाषा है. हिंदी को तो हटाया नहीं, बल्कि सदस्यों को छूट दी गई है कि वे इन बोलियों में बोल सकते हैं. यह थोपा नहीं गया, बल्कि सुविधा है. भोजपुरी, ब्रज, अवधी व बुंदेलखंडी की लिपि भी देवनागरी है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए कहा, आपके विरोध का मैं उपहास नहीं उड़ाता, क्योंकि आपकी आदत मुझे मालूम है. आज के समाजवादियों के बारे में मान्यता है कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं।

17:21 PM

UP Budget Session Live Updates: फेक वीडियो से अफवाह फैलाने वाले लोग कौन
सीएम योगी ने आज यूपी विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वालों को भी निशाने पर लिया. सीएम योगी ने कहा कि काहिरा, नेपाल, झारखंड और देश की अन्य दुर्घटनाओं को महाकुम्भ और झूंसी के साथ जोड़कर दुष्प्रचार करके अफवाह फैलाने का कार्य हो रहा है, ऐसा करने वाले आखिर कौन लोग थे.  

fallback

 

15:52 PM

UP Budget LIVE updates: महाकुंभ के सफल आयोजन पर सीएम योगी ने रखी बात

सीएम योगी ने कहा कि जैसे ही महाकुम्भ का आयोजन शुरू हुआ विपक्ष द्वारा अफवाह और दुष्प्रचार किया जाने लगा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाकुंभ आयोजन के पहले इस बारे में कहना शुरू किया कि इतना पैसा और इतना विस्तार देने की आवश्यकता क्या है. उनका बयान है कि “हमारी सरकार से अपील है कि बहुत सारे बुजुर्ग जो 65 से 65 साल से और 70 साल से ऊपर के हैं स्नान नहीं कर पाए हैं”, उसके बाद फिर उनके बयान आए।  सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगदड़ में हजारों लोग मारने वाले बयान, टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी द्वारा महाकुम्भ को मृत्युकुम्भ कहे जाने के बयान का जिक्र करते हुए उसकी आलोचना की। सीएम योगी ने कहा कि जया बच्चन कहती हैं कि शवों को गंगा में बहा दिया गया, लालू यादव कहते हैं फालतू है महाकुम्भ। इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना बयान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी के नेताओं के द्वारा सनातन धर्म के जुड़े हुए सबसे बड़े आयोजन के प्रति दिए गए हैं।

 

15:11 PM

CM Yogi LIVE: सीएम योगी ने अयोध्या और राम मंदिर विरोध पर भी विपक्ष को घेरा
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष महाकुम्भ ही नहीं, बल्कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भी विरोध करता रहा है. जब अदालत ने सर्वसम्मति से राम जन्मभूमि पर फैसला दिया, तब भी सपा और कांग्रेस जैसे दलों ने विरोध किया था. अयोध्या में रामलला विराजमान हुए, तब भी विरोध कर रहे थे. सभी विधायकों के अयोध्या दर्शन के प्रस्ताव पर भी सपा ने वॉकआउट कर दिया।

 

15:07 PM

CM Yogi Speech LIVE: समाजवादी पार्टी पर सीएम योगी ने हमला बोला 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, समाजवादियों के बारे में एक मान्यता है कि वो जिस थाली मे खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं. महाकुंभ किसी पार्टी का आयोजन नहीं है. आपने कुंभ को लेकर  दुष्प्रचार किया, सनातन धर्म देश का राष्ट्रीय धर्म है.

fallback

 

14:50 PM

UP Budget Session Live Updates:  सनातन के आयोजन से जुड़ना अपराध है क्या? – विपक्ष पर योगी का प्रहार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा, कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि सनातन के सबसे बड़े आयोजन को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सनातन से जुड़ना अपराध है, तो उनकी सरकार यह अपराध करती रहेगी। संक्रमित सोच का कोई इलाज नहीं

14:16 PM

UP Budget Session Live Updates: अखिलेश पर योगी का तंज – अक्षयवट का नाम भी नहीं पता, यही है इनका जनरल नॉलेज

विधानसभा में महाकुंभ को लेकर गरमाई बहस के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही महाकुंभ का विरोध कर रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश को अक्षयवट का नाम तक नहीं पता, यही उनका सामान्य ज्ञान है. 

14:06 PM

UP Budget Session Live Updates: विधानसभा में गरजे सीएम योगी 

विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर दिया, अगर संक्रमित विचार है तो कोई उपचार नहीं है.  मुख्यमंत्री के इस बयान से सदन में जोरदार बहस छिड़ गई. 

12:58 PM

Budget LIVE 2025: उत्तराखंड कैबिनेट से भू कानून को मिली मंजूरी
उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भू कानून त्रिवेंद्र रावत सरकार के 2018 के सभी प्रावधान रद्द कर दिए हैं. हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद को छोड़कर 11 जनपदों में राज्य के बाहर के व्यक्ति हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर की लैंड नहीं खरीद पाएंगे. पहाड़ों पर चकबंदी और बंदोबस्ती होगी. जमीनों की खरीदारी के लिए अब जिलाधिकारी अनुमति नहीं दे पाएंगे. यूपी में जमीन खरीद के लिए पोर्टल बनेगा. होटल में राज्य के बाहर के लोगों की एक इंच जमीन खरीद का अधिकार नहीं होगा. जमीन खरीदने के लिए राज्य के बाहरी लोगों को शपथपत्र देना होगा. सभी डीएम को राजस्व परिषद और शासन को सभी जमीनों की खरीद की रिपोर्ट देनी होगी. नियमित रूप से नगर निकाय सीमा के तहत जमीनों के तय भू उपयोग के नियमों के तहत ही उसका इस्तेमाल कर पाएंगे. 

fallback

 

12:30 PM

UP Budget LIVE: यूपी बजट सत्र के दौरान विधानसभा में कब क्या क्या होगा
यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा. इसमें 24-25 के साथ 27 और 28 फरवरी को सदन में बजट पर चर्चा के लिए समय तय रखा गया है. वहीं 3-4 और 5 मार्च 2025 को विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.

fallback

 

 

11:55 AM

UP Vidhansabha LIVE: उत्तर प्रदेश में अभी बिजली के दाम नहीं बढ़ेंगे

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि राज्य में अभी बिजली के दाम बढ़ाने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में ये जानकारी दी. शर्मा ने कहा कि निजीकरण के चलते किसी भी कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी. 

10:33 AM

UP Budget Session Live Updates: गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान

fallback

 

10:15 AM

UP Budget Session Live Updates: ममता बनर्जी के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार

 

10:00 AM

UP Budget Session Live Updates: बजट सत्र में जनहित के मुद्दों पर हो चर्चा- सतीश महाना
विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सदन को सबके सहयोग से 5 मार्च तक चलाया जाएगा हम चाहते हैं कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा हो विपक्ष सरकार से सवाल करें और सरकार उसका समुचित जवाब देगी बेहतर सदन की कार्यवाही ही हमारा लक्ष्य है.

 

09:08 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: डिप्टी सीएम मौर्य का पलटवार
उप्र के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सदन से बाहर पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी सदन में राज्यपाल का स्वागत करने के बजाय हमेशा विरोध प्रदर्शन करती है और उसे हंगामा करने की आदत हो गई है। 

 

08:30 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: शिवपाल ने भी सीएम योगी पर साधा निशाना
 समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सदस्य शिवपाल सिंह यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री जी असली दोहरा चरित्र तो आपकी सरकार का है जो खुद अरबों रुपये कार्यक्रमों और प्रचार पर खर्च करती है, लेकिन गरीबों के बच्चे की शिक्षा का बजट काट देती है।”

08:07 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: महाकुंभ को लेकर सरकार पर निशाना
सपा सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े छिपा रही है। अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना करते हुए कहा कि कुंभ में घोर अव्यवस्था को दिव्य भव्य व्यवस्था का नाम देकर उन तमाम श्रद्धालुओं का अपमान किया है जिनकी जानें सरकारी कुव्यवस्था ने ले ली.

 

07:44 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र का पहला दिन
दूसरी तरफ, नेता प्रतिपक्ष महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा कराने पर जोर दे रहे थे लेकिन अध्यक्ष महाना ने बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया। बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा और दोनों पारियों को मिलाकर एक घंटे तक भी कार्यवाही नहीं चली।

07:43 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: सीएम योगी ने किया पलटवार
पांडेय के इस बयान पर पलटवार करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ''समाजवादियों का दोहरा आचरण है, वे अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में भेजेंगे और यहां अंग्रेजी का विरोध करेंगे। इस प्रकार के विरोध की निंदा होनी चाहिए।'' योगी ने यह आरोप भी लगाया कि ''ये लोग उर्दू पढ़ाकर (दूसरे के बच्चों को) मौलवी बनाना चाहते हैं। यह कतई स्वीकार नहीं होगा।''

07:42 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: नेता प्रतिपक्ष ने अंग्रेजी के प्रयोग पर जताई आपत्ति
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने विधानसभा में अंग्रेजी के प्रयोग पर आपत्ति जताते हुए कहा, ''इस विधानसभा में अंग्रेजी का उपयोग न्यायोचित नहीं है।'' उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि अंग्रेजी को आगे करके वह हिंदी को कमजोर कर रही है। पांडेय ने कहा कि अगर विधानसभा में अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जा रहा है तो उर्दू का भी होना चाहिए।

07:41 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: सपा ने उर्दू को शामिल करने की मांग
समाजवादी पार्टी ने उर्दू को भी इसमें शामिल करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई.

 

07:41 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: सदन की कार्यवाही को लेकर छिड़ा विवाद
सदन की कार्यवाही का अनुवाद अंग्रेजी के साथ-साथ चार क्षेत्रीय भाषाओं अवधी, भोजपुरी, ब्रज और बुंदेलखंडी में भी उपलब्ध होगा। इस घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी ने उर्दू को भी इसमें शामिल करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई.

07:39 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: महाकुंभ और उर्दू को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विधान भवन में अंदर और बाहर विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

 

07:15 AM

UP Vidhansabha Budget Session Live Updates: राज्यपाल ने 8 मिनट में खत्म किया अभिभाषण
मंगलवार को विधानसभा में सपा सदस्यों के विरोध और नारेबाजी के बीच राज्यपाल ने अपना 40 पृष्ठ का अभिभाषण मात्र आठ मिनट 35 सेकंड में समाप्त कर दिया.

Trending news