Raj Panchak 2023: शुरू हुए 'राज पंचक', 27 जनवरी तक भूलकर भी न करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पछताने का मौका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1542441

Raj Panchak 2023: शुरू हुए 'राज पंचक', 27 जनवरी तक भूलकर भी न करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पछताने का मौका

Panchak January 2023: पंचांग के अनुसार, साल का पहला पंचक शुरू हो चुका है....अगले पांच दिनों तक कुछ कामों को करने की मनाही है... राज पंचक में किए हुए कार्य राज्य-सुख प्रदान करते हैं। 

Raj Panchak 2023: शुरू हुए 'राज पंचक', 27 जनवरी तक भूलकर भी न करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा पछताने का मौका

Panchak in January 2023: धर्म और ज्‍योतिष में पंचक काल को बेहद अशुभ समय माना जाता है और इस दौरान कई काम करना मना होता है.   लेकिन राज पंचक को शुभ माना जाता है.  23 जनवरी से राज पंचक शुरू हो गए हैं. राज पंचकों में कुछ कामों के लिए बेहद शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार इस योग में राज्याभिषेक होता है.

कब होता है पंचक काल शुरू!
ज्योतिष के मुताबिक, जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद, रेवती और शतभिषा नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है तो पंचक काल शुरू होता है. 

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन बिल्कुल भी न करें ये काम, मां सरस्वती हो गईं नाराज तो होगा बड़ा नुकसान

5 तरह के होते हैं पंचक
धर्म-शास्‍त्रों में 5 तरह के पंचक का वर्णन किया गया है, जैसे- अग्नि पंचक, चोर पंचक, राज पंचक आदि. जब पंचक सोमवार से शुरू होते हैं तो उन्‍हें राज पंचक कहा जाता है. साल 2023 के पहले पंचक कल यानी कि 23 जनवरी 2023, सोमवार से शुरू हुए हैं, जो कि राज पंचक हैं.

जनवरी 2023 में कब से कब तक पंचक?
पंचांग के अनुसार, 23 जनवरी, सोमवार को दोपहर 1 बजकर 51 मिनट से पंचक शुरू हो रहा है, जो 27 जनवरी को शाम 6 बजकर 37 मिनट पर समाप्त हो रहा है.

Basant Panchami 2023 Shopping: बसंत पंचमी के दिन खरीदें ये चीजें, मां सरस्वती की कृपा से घर में होने लगेगी बरकत

राज पंचक में करें ये काम
राज पंचक में धन-संपत्ति से जुड़े काम करना शुभ माना जाता है
प्रॉपर्टी बेचने-खरीदने का काम कर सकते हैं.
प्रशासनिक और राजनीतिक काम करने के लिए भी अच्‍छे होते हैं. 

पंचकों में न करें ये काम 
पंचक में दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए. इसे यम की दिशा मानी गई है. 
पंचक में घर का निर्माण नहीं करना चाहिए. जैसे छत डालना या चौखट लगवाने जैसा काम.
चारपाई बनवाना शुभ नहीं माना जाता है.
पंचक में यदि किसी परिजन की मृत्‍यु हो जाए तो विशेष अनुष्‍ठान से अंतिम संस्‍कार करना चाहिए. 
पंचक में लकड़ी, लकड़ी का सामान, ईंधन आदि घर नहीं लाना चाहिए. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Ganesha Jayanti 2023: गणेश जयंती पर लग रहा पंचक और भद्रा, विनायक चुतर्थी के दिन कर लें ये सरल उपाय, सभी दुखों से मिलेगा छुटकारा

Trending news