Trending Photos
रामपुर: एमपी-एमएलए कोर्ट में गुरुवार को यतीमखाना प्रकरण और डूंगरपुर मामलों में सुनवाई हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पेश हुए. कोर्ट में आज डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर बहस हुई और आदेश के लिए 5 जुलाई की तारीख तय की गई है.
इस मुकदमे में आरोप था कि आजम खां के इशारे पर यतीमखाना बस्ती में रह रहे लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट की गई थी. बुलडोजर चलाकर उनके घरों को ध्वस्त कर दिया गया. आज़म खान के पक्ष के अधिवक्ता नासिर सुल्तान ने बताया कि आज यतीमखाना ओर डूंगरपुर प्रकरण से संबंधित 9 फाइल्स लगी थीं. जिनमें 5 फ़ाइल में आज डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर सुनवाई थी. बहस के बाद 5 जुलाई ऑर्डर के लिए लगी है, इनमें से 2 मुकदमों में कल भी सुनवाई होगी.
कोर्ट में आए आज़म खान से जब पूछा गया कि तीसरा मोर्चा बनाने की बात चल रही है तो आज़म खान ने चलते-चलते बोले इस वक्त को कोर्ट का मोर्चा देख रहे हैं, हम बाकी कोई मोर्चा नहीं मालूम.
WATCH LIVE TV