उन्नाव में मासूम दलित बच्चे की हत्या से पहले हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस बात की पुष्टि कर रही है. बच्ची के गुप्तांगों में गंभीर घाव मिले हैं. पूरा मामला बांगरमऊ कोतवाली के एक गांव का है.
Trending Photos
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मासूम दलित बच्चे की हत्या से पहले हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस बात की पुष्टि कर रही है. बच्ची के गुप्तांगों में गंभीर घाव मिले हैं. पूरा मामला बांगरमऊ कोतवाली के एक गांव का है. वहीं, देर शाम खेत में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया. फिलहाल पुलिस और स्वाट टीम मामले की जांच में जुटी है.
सिर की हड्डी दो जगह से टूटी
इस पूरे प्रकरण में यह अंदेशा भी जताया जा रहा है कि किसी औजार से बच्ची के नाजुक अंग में हमला किया गया. फिर उसके सर पर वार किया गया. बता दें कि उसके सिर की हड्डी दो जगह से टूटी मिली है. वहीं, उसके चेहरे, हाथ व सीने में भी पांच चोट के निशान मिले हैं. आपको बता दें कि पैनल व वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी इस हैवानियत के कृत्य को देख सहम गए. वहीं, दुष्कर्म की पुष्टि के लिए दो स्लाइड बनाई गईं हैं.
बच्ची के मामा ने पुलिस पर लगाया आरोप
बच्ची के मामा ने बताया कि हत्या में नामजद महिला के जेठ- देवर और उसके दो भाई लगातार उसकी मासूम भांजी के साथ बड़ा कृत्य कर बदला पूरा करने की धमकी दे रहे थे. जिसको लेकर उसकी बहन लगभग 10 बार शिकायत लेकर कोतवाली गई थी. पुलिस बार-बार कहती रही कि पड़ोसी गुस्से में ऐसा बोल रहे हैं. ध्यान न दो. जिसके बाद ये घटना हुई. अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो उसकी भांजी के साथ ये घटना न होती.
ननिहाल से लौटी थी बच्ची
परिजनों के अनुसार बीते 3 मई को बच्ची मां संग ननिहाल गई थी. वह पांच मई को वापस घर लौट आई. रात में पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया. जिसके बाद गर्मी लगने की बात कहकर बच्ची ने मां से छत पर चलने की जिद की. दोनों छत पर पहुंची. बच्ची की मां निचे पानी लाने गई, इसी दौरान बच्ची को अगवा कर लिया गया. जिसके बाद उसके साथ बलात्कर की घटना को अंजाम देकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई.
सुराग तलाशने के लिए स्वॉट टीम मौके
वहीं, सुराग तलाशने के लिए फील्ड यूनिट व स्वॉट टीम घटना स्थल पर पहुंची है. जिस पिलर से सिर पटककर बच्ची की हत्या की गई थी. वहां खोजी कुत्ता पहुंच गया. फील्ड यूनिट ने खून लगे पत्थर को कब्जे में लिया है. जिसकी जांच की जाएगी.
एसपी ने दी जानकारी
इस मामले में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की हत्या की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही उसके नाजुक अंग में जख्म भी मिले हैं. दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई गई है. स्लाइड रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. नामजद महिला के अलावा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वॉट व कोतवाली पुलिस की चार टीमें संभावित जगहों पर दबिश दे रही हैं.
WATCH LIVE TV