स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने प्लुमेरिया गार्डन एस्टेट एओए सांस्कृतिक टीम द्वारा मनाया गया योग दिवस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1229803

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने प्लुमेरिया गार्डन एस्टेट एओए सांस्कृतिक टीम द्वारा मनाया गया योग दिवस

 योग के साथ स्वास्थ्य के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्लुमेरिया गार्डन एस्टेट एओए सांस्कृतिक टीम द्वारा पूरे दिन कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई. 

 स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने प्लुमेरिया गार्डन एस्टेट एओए सांस्कृतिक टीम द्वारा मनाया गया योग दिवस

Yoga Day: देश और दुनिया में 21 जून को 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. मोदी सरकार के 75 मंत्रियों ने  75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर योग किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग करके समूचे देश को योग के महत्व का संदेश दिया. इस साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को "मानवता के लिए योग" की थीम के साथ मनाया गया. योग के साथ स्वास्थ्य के लिए जागरूकता फैलाने के लिए प्लुमेरिया गार्डन एस्टेट एओए सांस्कृतिक टीम द्वारा पूरे दिन कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई. विशेषज्ञ योग चिकित्सक अनुपमा सिंह के मार्गदर्शन में सभी निवासियों और बच्चों को योग का लाभ समझाया गया. एओए टीम सहित सभी जूनियर बच्चों, प्लुमेरिया गार्डन एस्टेट निवासियों, वरिष्ठ सदस्यों, बच्चों की पूरे दिल से भागीदारी देखी गयी.

Watch live TV

Trending news