Ghaziabad Video Viral: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से मधुबन बापूधाम थाने पुलिस कर्मियों और कुछ युवकों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओ ने थाने में पहुंचकर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की है. पुलिस ने घटना से पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था. भाजपा के कार्यकर्ता बताने वाले युवकों और पुलिस कर्मियों के बीच बहस हुई थी जिसमें बहस कर रहे युवक ने थाने में दरोगा के सामने अपनी पैंट खोली और अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया है. अपने साथियों के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना में मुकदमा दर्ज कराने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक थाने गए थे. वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.