Kanpur Video viral: कानपुर सेंट्रल स्टेशन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं इसमें कानपुर सेंट्रल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं कुंभ आने और जाने वाली ट्रेन दोनों में भारी संख्या में भीड़ दिखाई पड़ रही है. प्लेटफार्म पर लोग कई कई घंटों इंतजार कर रहे लेकिन उनको ट्रेन नहीं मिल रही है. वही जब इस मामले को लेकर अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं था यहां तक की अधिकारी अपने ऑफिस में भी बैठे हुए नहीं मिले है कई बार स्टेशन अधीक्षक से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन अपने ऑफिस में बैठे हुए नहीं मिले है. फोन मिलाने पर उनका फोन बंद नजर आया है.