Hathras ka Video: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मचने से अब तक 121 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे पर भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के गांव कासगंज के बहादुर नगर के गांव वालों ने कहा कि भोले बाबा हमारे इष्ट देव हैं यानी कि भगवान है और आज तक भोले बाबा के सत्संग में कवि भगदड़ नहीं मची. किसी की मौत नहीं हुई और ये पहली बार हुआ है और इसमें हमें किसी न किसी की साजिश लगती है. भक्त लोग इस गांव में आते हैं यहां से मिट्टी और जल ले जाते हैं जिससे लोगों की मनोकामना पूरी होती है. वीडियो देखें