Vidyut Jammwal Reached Mahakumbh 2025: बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. अभिनेता ने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान विद्युत जामवाल ने शंखनाद भी किया. स्नान के बाद जामवाल ने कहा कि "मेरी मां का सपना था कि मैं महाकुंभ में पवित्र स्नान करूं, इसलिए मैं यहां हूं., यह एक दिव्य स्थान है. हम अभिनेता हैं, हम कई भूमिकाएं निभाते हैं लेकिन अंत में, हम सभी सनातनी हैं. सभी युवाओं को अपने परिवार, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. समय आ गया है, हमें योग को अपनी संस्कृति में वापस लाना चाहिए. पश्चिमी संस्कृति की ओर बढ़ना बुरा नहीं है लेकिन हमें अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए.