DNA: वक्फ बोर्ड ने अब लखनऊ के शिवालय मंदिर पर कर डाला दावा, आखिर क्या है पूरा मामला
Advertisement
trendingNow12480027

DNA: वक्फ बोर्ड ने अब लखनऊ के शिवालय मंदिर पर कर डाला दावा, आखिर क्या है पूरा मामला

Lucknow News: अवैध कब्जाधारी वक्फ बोर्ड के काले कारनामों का खुलासा लगातार हो रहा है. पहले सामने आया कि कैसे दिल्ली के 6 मंदिरों पर वक्फ बोर्ड ने अपनी मालिकाना हक दिखाया हुआ है...और अब ऐसा ही लखनऊ से केस आया है.

DNA: वक्फ बोर्ड ने अब लखनऊ के शिवालय मंदिर पर कर डाला दावा, आखिर क्या है पूरा मामला

Waqf Board: मामला लखनऊ से सामने आया है...जहां ढाई सौ साल पुराने एक शिव मंदिर को कागजों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति दर्ज कर दिया गया है. ये कैसे हुआ..और किसके इशारे पर हुआ, जिसे वक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति घोषित कर दिया है. लखनऊ के सादतगंज में शिवजी का मंदिर करीब ढाई सौ साल पुराना है. लेकिन आठ साल पहले इस शिवालय को वक्फ ने कागजों में अपनी संपत्ति घोषित कर दिया है.

ये वो शिवालय है जहां वक्फ ने अपना दावा जताया है...ये जमीन जो है..वक्फ के अंडर आती है..विवाद के बाद ये पूरा मामला कोर्ट में है..और इसका केस चल रहा है. प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती..ये शिवालय आखिर कैसे वक्फ की संपत्ति हो सकता है...शिवालय के आस-पास रहने वाले लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है कि एक मंदिर..वक्फ की संपत्ति कैसे हो सकता है.

लखनऊ के सआदतगंज में शिवजी का मंदिर

स्थानीय निवासी लक्ष्मण कह रहे हैं वक्फ कहां से आ गया पता नहीं..लेकिन वक्फ दावा करता है..सही पेपर तो दिखाए..मंदिर की है..ये मंदिर सनातन से जुड़े केंद्र हैं..ये सैंकड़ों साल से शिवालय की जमीन है. लोग कह रहे हैं कि ये मंदिर ढाई सौ वर्षों से इसी जमीन पर है...तो फिर आखिर वक्फ इसपर अपना दावा कैसे कर सकता है..इलाके के मुसलमान भी समझ नहीं पा रहे कि आखिर एक मंदिर को वक्फ बोर्ड अपना क्यों बता रहा है...

वक्फ बोर्ड तो वक्फ बोर्ड है..आखिर यूं ही तो वक्फ बोर्ड...भारत का तीसरा सबसे बड़ा लैंड होल्डर नहीं बना है...इसी तरह से मंदिरों को...जमीनों को अपने खातों में चढ़ा-चढ़ाकर ही तो वक्फ ने अपनी संपत्ति को बढ़ाया है. लखनऊ के सआदतगंज में शिवजी का मंदिर...वक्फ के नाम पर अवैध कब्जे का परफेक्ट उदाहरण है...लेकिन ये हुआ कैसे..ये भी आपको समझना चाहिए...और ये हम आपको दस्तावेजों के जरिये समझाएंगे...

तो सबसे पहले ये कागज देखिये...जिसके मुताबिक...राजस्व खातों में खसरा नंबर 1944..शिवालय के नाम दर्ज है...और शिवालय के नाम करीब एक बीघा जमीन है...यानी खसरा नंबर 1944..शिवालय के नाम पर अलॉट है.. अब वक्फ बोर्ड का ये दस्तावेज देखिये..ये दस्तावेज वर्ष 2016 का है...जिसमें खसरा नंबर 1944 पर शिवालय होने की बात भी लिखी हुई है..और इस शिवालय पर वक्फ का हक भी बताया गया है...यानी मंदिर और मंदिर की जमीन..दोनों को वक्फ बोर्ड ने अपनी प्रॉपर्टी बता दिया है...

एक और कागज देखिये..ये दस्तावेज 2013 का है...जिसमें खसरा नंबर 1944 को वक्फ में दर्ज किये जाने को बहुत जरूरी बताया गया है...दरअसल ये सैयद अब्बास अमीर का हलफनामा है...जो मीर वाजिद अली के मुतवल्ली हैं..यानी उनकी प्रॉपर्टी के केयर टेकर हैं..वो इस हलफनामे में वक्फ बोर्ड को कह रहे हैं कि सादत गंज में कई खसरे ऐसे हैं..जिन्हें वक्फ में दर्ज किया जाना चाहिए..और इन खसरों में शिवालय की जमीन भी है.

यानी खसरा नंबर 1944..

इसी एफिडेविट में सैयद अब्बास अमीर कहते हैं कि मीर वाजिद अली से सरकार ने कुछ भूमि ली थी..जिसके एवज में सरकार ने मीर वाजिद अली को सआदतगंज में जमीन दे दी थी...और अब इस जमीन का एक बड़ा हिस्सा वक्फ में दर्ज नहीं है...इसी जमीन में शिवालय की जमीन यानी खसरा नंबर 1944 भी आता है...

यानी खसरा नंबर 1944...जो शिवालय की जमीन है...उसे वक्फ बोर्ड को अपनी संपत्ति में शामिल करने के लिए कहा गया..और वक्फ बोर्ड ने दर्ज कर लिया...लेकिन ये तो सिर्फ एक पार्ट है...मंदिर की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने पहले अवैध कब्जा किया..फिर उसे बेच भी दिया..अवैध कॉलोनी भी बसा दी..अब आपको बताते हैं कि ये सब कैसे हुआ

वर्ष 2016 में शिवालय और उसके आसपास की जमीन को अपनी जमीन बता दिया. इसके बाद वक्फ बोर्ड ने जमीन..माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को लीज पर दे दी. आरोप है कि अफशां अंसारी ने वक्फ बोर्ड से लीज पर ली जमीन पर प्लाट काटकर बेच दिये.

और ये सब हुआ वर्ष 2013 से 2016 के दौरान...जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी...अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे..और आजम खान पावरफुल मिनिस्टर थे...और माफिया मुख्तार अंसारी की तूती बोलती थी. अब ये मामला तब सामने आया..जब शमील शम्सी नाम के व्यक्ति ने इन गड़बडियों की शिकायत की..आपको उनकी बात भी सुननी चाहिए...

अब तो आपको अंदाजा हो गया होगा कि यूपी में वक्फ बोर्ड को पावर सप्लाई का सेंटर कहां-कहां तक फैला हुआ था...वैसे सवाल तो ये भी है कि आखिर एक मंदिर..वक्फ की संपत्ति कैसे हो सकता है..मंदिर की जमीन...वक्फ की जमीन कैसे हो सकती है..क्योंकि वक्फ तो उस संपत्ति को कहते हैं जो एक मुसलमान दान करता है...और कोई मुसलमान..मंदिर तो दान नहीं कर सकता...इन सवालों के जवाब वक्फ बोर्ड के पास नहीं है..

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news