Weather Update: क्या आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने क्या बताया, जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow12578932

Weather Update: क्या आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने क्या बताया, जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट

Aaj ka Mausam: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई, जिसके बाद दिन का तापमान सामान्य से कम रहा. भारत मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है, हालांकि बारिश की संभावना कम है.

Weather Update: क्या आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने क्या बताया, जान लीजिए लेटेस्ट अपडेट

Delhi Rain Alert: कश्मीर में शनिवार को मौसम की सबसे भारी बर्फबारी हुई, जिसके बाद हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ. इसके साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित रहीं. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी बर्फबारी और रुक-रुक कर हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है. पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी घटनाओं के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं.

क्या आज भी होगी बारिश? कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई, जिसके बाद दिन का तापमान सामान्य से कम रहा. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से छह डिग्री अधिक था. मौसम विभाग ने रविवार को घने कोहरे का अनुमान व्यक्त किया है, हालांकि बारिश की संभावना कम है. मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.

101 साल में दिसंबर में 1 दिन में सबसे अधिक बारिश

दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को लगातार बारिश होती रही और 101 सालों में दिसंबर में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के पिछले 24 घंटों में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके कारण दिनभर तापमान सामान्य से कम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 3 दिसंबर 1923 को एक ही दिन में सबसे अधिक बारिश हुई थी, जो 75.7 मिमी थी. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार 1901 में आंकड़े दर्ज किए जाने के बाद से दिसंबर 2024 माह वार बारिश के मामले में अब तक का पांचवा सर्वाधिक वर्षा वाला माह रहा.

ठंड के बीच दिल्ली में क्यों हो रही इतनी बारिश?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ रहे हैं. बारिश के बाद लोगो को प्रदूषण से राहत मिली है और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ और शनिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 135 दर्ज किया गया. समीर ऐप के अनुसार 28 निगरानी केन्द्रों में से चार - आईएचबीएएस दिलशाद गार्डन, लोधी रोड और श्री अरबिंदो मार्ग में एक्यूआई 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई और यह 100 से नीचे रही. बाकी केन्द्रों में एक्यूआई 'मध्यम' और 'खराब' श्रेणियों में दर्ज की गई.

दिल्ली के अलावा इन राज्यों में भी हुई बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश में शुक्रवार को रातभर बारिश हुई. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में लगातार दूसरे दिन भी बारिश हुई, जबकि राजस्थान में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस बीच जम्मू-कश्मीर में तेज ठंड और बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तराखंड में शनिवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश हुई, जिससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ गई, जबकि हिमालयी मंदिरों की ओर जाने वाले राजमार्ग अभी भी कई स्थानों पर बंद हैं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news