Weather Updates: देश में क्या कह रहे गर्मी के हालात? सीजन की शुरुआत में ही टूट गया इतने सालों का रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11141212

Weather Updates: देश में क्या कह रहे गर्मी के हालात? सीजन की शुरुआत में ही टूट गया इतने सालों का रिकॉर्ड

Weather Updates: देश में मार्च 2022 से ही गर्मी (Summer)  लोगों के पसीने निकालने में लगी है. मौसम के इस अनोखे व्यवहार से वैज्ञानिक भी हैरान हैं. उन्होंने बढ़ती गर्मी पर हैरान कर देने वाली जानकारी दी है. 

Weather Updates: देश में क्या कह रहे गर्मी के हालात? सीजन की शुरुआत में ही टूट गया इतने सालों का रिकॉर्ड

Weather Updates: देश में मार्च 2022 का महीना साल 1901 के बाद से सबसे ज्‍यादा गर्म (Summer) रहा है. इसकी जानकारी मौसम विभाग ने दी है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल मार्च के तापमान ने मार्च 2010 में दर्ज अधिकतम तापमान के औसत का ऑल-टाइम एवरेज भी पार कर लिया.

  1. 12 साल में सबसे ज्यादा अधिकतम औसत गर्मी
  2. इस साल गर्मी की शुरुआत से ही लगातार लू
  3. बारिश न होने से हिल स्टेशंस भी तपे

12 साल में सबसे ज्यादा अधिकतम औसत गर्मी

IMD के सीनियर वैज्ञानिक आर के जेनामनी ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि मार्च 2010 में अधिकतम तापमान का औसत 33.09 डिग्री सेल्सियस रहा था. वहीं मार्च 2022 में औसत तापमान 33.1 डिग्री दर्ज हुआ. इसी के साथ गर्मी (Summer) के पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड टूट गए.

इस साल गर्मी की शुरुआत से ही लगातार लू

उत्‍तर पश्चिम भारत के लिए 2020 में मार्च का महीना सबसे गर्म (Summer) साबित हुआ था. वहीं मध्‍य भारत के लिए मार्च 2020 का महीना दूसरा सबसे गर्म रहा. इन दोनों ही क्षेत्रों में इस साल गर्मी की शुरुआत से ही लगातार लू चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- देश के वो 3,750 ब्लैक स्पॉट, जहां होते हैं सबसे ज्यादा हादसे, अब बनेंगे सेफ जोन

बारिश न होने से हिल स्टेशंस भी तपे

IMD के मुताबिक इस साल मार्च के दूसरे पखवाड़े में देश के कई हिस्‍सों में तापमान में इजाफा देखने को मिला हैं. वहीं बारिश न्‍यूनतम रही है. दिल्‍ली और हरियाणा समेत उत्‍तर भारत के हिल स्‍टेशंस में भी दिन के वक्‍त सामान्‍य से ज्‍यादा तापमान दर्ज हुआ है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news