Haryana News: सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन हरियाणा के सूरजकुंड में हो रहा है जिसमें साइबर अपराध रोकने, महिलाओं की सुरक्षा और तटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर मंथन हो रहा है.
Trending Photos
Amit Shah News: देश के सभी राज्यों के गृहमंत्रियों के चिंतिन शिवर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लंबे भाषण के लिए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को सावर्जनिक रूप से फटकार लगाई. बताया जा रहा है कि साढ़े आठ मिनट के विज के लंबे भाषण के दौरान शाह ने उन्हें चार बार टोका और याद दिलाया कि उन्हें बोलने के लिए केवल 5 मिनट ही मिले हैं. दरअसल अनिल विज को स्वागत भाषण देना था और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को मुख्य भाषण देना था.
विज से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शाह का आभार व्यक्त करने की अपेक्षा की गई थी. लेकिन वह जल्द ही हरियाणा के इतिहास, हरित क्रांति में इसके योगदान, ओलंपिक में राज्य के प्रदर्शन और राज्य सरकार द्वारा बनाए गए खेल के बुनियादी ढांचे की बातें करने लगे. उन्होंने हर हफ्ते आयोजित होने वाले शिकायत निवारण सत्र की भी बात की.
शाह के टोकने पर विज ने नहीं दिया ध्यान
शाह, उनसे कुछ ही सीट दूर थे और उनका भाषण ध्यान से सुन रहे थे. शाह भाषण के दौरान कुछ असहज दिखे, उन्होंने मंत्री को एक नोट भेजा, जिसमें जाहिर तौर पर भाषण बंद करने के लिए कहा गया था. जब इसका कोई असर नहीं हुआ तो शाह ने अपना माइक ऑन किया और विज को भाषण खत्म करने के लिए संकेत देते हुए माइक बंद कर लिया, लेकिन अनिल विज ने फिर भी ध्यान नहीं दिया.
'यह नहीं चलेगा इसे समाप्त करें'
आखिरकार अमित शाह ने सार्वजनकि रूप से विज को फटकार लगाते हुए कहा, ‘अनिल-जी, आपको पांच मिनट आवंटित किए गए थे. आप पहले ही साढ़े आठ मिनट बोल चुके हैं. कृपया अपना भाषण समाप्त करें. यह इतने लंबे भाषण देने की जगह नहीं है. इसे संक्षिप्त रखें.’ लेकिन विज ने कुछ और सेकंड मांगते हुए कहा कि उन्हें एक और बात करनी है. शाह ने जब इसकी अनुमति दी, तो उन्होंने उपलब्धियों की लंबी सूची बतानी शुरू कर दी, अब शाह ने सख्त लहजे में कहा, ‘अनिल जी, कृपया मुझे क्षमा करें. यह नहीं चलेगा इसे समाप्त करें." विज द्वारा लिए गए अतिरिक्त समय को देखते हुए, उनके बॉस खट्टर ने उन्हें केवल तीन मिनट ही बात की जबकि उन्हें पांच मिनट बोलना था.
गौरतलब है कि सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन हरियाणा के सूरजकुंड में हो रहा है जिसमें साइबर अपराध रोकने, महिलाओं की सुरक्षा और तटीय सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर मंथन हो रहा है. शुक्रवार को इस शिविर को पीएम मोदी ने भी संबोधित किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार और शुक्रवार दोनों दिन शिविर में उपस्थित रहे हैं.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)