Who is Ajay Kumar Bhalla: पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया गया है, जो एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (IAS Officer) हैं और करीब 5 सालों तक केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भी काम किया है.
Trending Photos
Manipur Governor Ajay Kumar Bhalla: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की है. राष्ट्रपति कार्यालय से मंगलवार शाम को जारी सूची के मुताबिक पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया गया है. अजय कुमार भल्ला की बात करें तो वह एक वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (IAS Officer) हैं. उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव के रूप में भी काम किया है. उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है. उन्हें प्रशासनिक सुधारों में योगदान और दक्षता के लिए पहचाना जाता है.
असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी
अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS Officr) हैं, जिन्हें हिंसा प्रभावित मणिपुर का गवर्नर नियुक्त किया गया है. अजय कुमार भल्ला, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की जगह लेंगे. अजय कुमार भल्ला का केंद्रीय गृह सचिव के रूप में कार्यकाल इसी साल अगस्त में खत्म हुआ है, लेकिन इससे पहले उन्हें 4 बार एक्सटेंशन मिला था.
ये भी पढ़ें- जनरल वीके सिंह बने मिजोरम के गवर्नर, केरल और बिहार में राज्यपालों की अदलाबदली
जालंधर के रहने वाले हैं अजय कुमार भल्ला
अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) का जन्म 26 नवंबर 1960 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब से पूरी की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से वनस्पति विज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की डिग्री हासिल की. इसके बाद साल 1984 में उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास किया और आईएएस बने.
मोदी सरकार में 4 बार मिला एक्सटेंशन
अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था और उन्होंने अगस्त 2024 तक लगभग पांच सालों तक भारत के गृह सचिव के रूप में काम किया. हालांकि, इस दौरान उन्हें अगस्त 2020, 2021 और 2022 और 2023 में भी सेवा विस्तार दिया गया. अजय भल्ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सबसे करीबी अधिकारी माने जाते हैं. गृह मंत्रालय से पहले उन्होंने 2017 से 2019 तक ऊर्जा मंत्रालय में सचिव के रूप में काम किया था.