India Population: संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि नवंबर 2022 के मध्य तक दुनिया की आबादी 8 अरब तक पहुंच सकती है. दुनिया की कुल आबादी अभी 7 अरब 95 करोड़ 40 लाख है. इसमें 65% लोग 15 से 64 साल की उम्र के हैं, जबकि 65 साल से ऊपर वाले 10% और 14 साल से कम उम्र के लोग 25% हैं.
Trending Photos
World Population Day and India: भारत के लिए बढ़ती जनसंख्या पिछले 5-6 साल में चिंता का विषय बनी है. सरकार इससे निपटने को लेकर कुछ योजना पर काम कर ही रही है कि इस बीच एक अलर्ट करने वाली खबर आई है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत अगले साल यानी 2023 तक दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल सकता है. वहीं दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि नवंबर 2022 के मध्य तक दुनिया की आबादी आठ अरब तक पहुंच सकती है.
यूएनएफपीए ने जारी किए आंकड़े
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सोमवार को यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA) ने कुछ आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की कुल आबादी अभी 7 अरब 95 करोड़ 40 लाख है. इसमें 65% लोग 15 से 64 साल की उम्र के हैं, जबकि 65 साल से ऊपर वाले 10% और 14 साल से कम उम्र के लोग 25% हैं. संस्था ने नवंबर 2022 तक दुनिया की कुल आबादी 8 अरब तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की आबादी 1,380,004,385 है.
क्यों मनाते हैं विश्व जनसंख्या दिवस
जानकारी के मुताबिक, वर्ष 1987 में 11 जुलाई को दुनिया की आबादी 5 अरब को पार कर गई थी. दुनिया में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए जनसंख्या से जुड़े मुद्दे और पर्यावरण, विकास पर इसके असर को लेकर दुनियाभर के लोगों को जागरूक करने की ज़रूरत कई संगठनों को महसूस होने लगी. इसके बाद ही इसकी शुरुआत हुई. यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA) का कहना है कि विश्व जनसंख्या दिवस को मानवीय प्रगति के जश्न के तौर पर मनाया जाना चाहिए. लोगों को समस्या नहीं समाधान के तौर पर देखा जाना चाहिए. हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाते वक्त एक थीम रखी जाती है. इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है, ''8 अरब लोगों की दुनिया”. इस थीम के तहत हर किसी के लिए बेहतर भविष्य तय करने की ओर बढ़ते कदम, जहां अवसर हों, अधिकार हों और सब के पास अपनी पसंद का विकल्प हो, इस पर काम किया जाएगा.
ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर