NHM UP Recruitment 2022: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 5500 से अधिक पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
Advertisement
trendingNow11267329

NHM UP Recruitment 2022: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 5500 से अधिक पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क

NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP) की तरफ से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2022 तय की गई है. 

NHM UP Recruitment 2022: कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 5500 से अधिक पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, नहीं देना होगा आवेदन शुल्क

NHM UP Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP) की तरफ से कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस वैकेंसी के तहत 5,505 पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया कल यानी 20 जुलाई से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी इन पदों के लिए नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त 2022 तय की गई है.

महत्वपूर्ण तारीखें
1. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 20 जुलाई 2022
2. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 09 अगस्त 2022

आरक्षित वर्गों के अनुसार वैकेंसी डिटेल
1. अनारक्षित वर्ग (Unreserved Category) - 2,202 पद
2. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी (EWS Category) - 550 पद
3. ओबीसी कैटेगरी (OBC Category) - 1,486 पद
4. अनुसूचित जाति (SC Category) - 1157 पद
5. अनुसूचित जनजाति (ST Category) - 110 पद

शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM)- RNRM या B.Sc. नर्सिंग या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा और आवेदन शुल्क
कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है. वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. बता दें परीक्षा सीबीटी (Computer Based Test) मोड में होगी. 

स्टाइपेंड और सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड के रूप में 10,000 रुपए दिए जाएंगे. हालांकि, जब उनकी ट्रेनिंग खत्म हो जाएगी, तब उन्हें 35,500 रुपए सैलरी दी जाएगी.

Trending news