HSSC ने TGT शिक्षकों के 7471 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल
Advertisement
trendingNow11583033

HSSC ने TGT शिक्षकों के 7471 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

HSSC TGT Recruitment 2023: एचएसएससी टीजीटी भर्ती अभियान के जरिए कुल 7,471 टीजीटी शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा. 

HSSC ने TGT शिक्षकों के 7471 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित करते हुए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की इस आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7,471 टीजीटी शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 तय की गई है.  

HSSC TGT Imporatnt Dates: यहां देखें महत्वपूर्ण तारीखें

1. नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 21 फरवरी 2023
2. ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 23 फरवरी 2023
3. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 15 मार्च .2023
4. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 20 मार्च 2023

HSSC TGT Vacancy Details: वैकेंसी डिटेल

1. टीजीटी इंग्लिश: 1751 पद
2. टीजीटी होम साइंस: 73 पद
3. टीजीटी म्यूजिक: 10 पद
4. टीजीटी फिजिकल एजुकेशन: 821 पद
5. टीजीटी आर्ट्स: 1443 पद
6. टीजीटी संस्कृत: 714 पद
7. टीजीटी उर्दू: 21 पद
8. टीजीटी साइंस: 1297 पद

HSSC TGT Recruitment 2023 Notification

HSSC TGT Pay Scale: पे स्केल
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 9300-34800 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.

HSSC TGT Eligibility: यहां देखें शैक्षणिक योग्यता
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए एचएसएससी टीजीटी भर्ती नोटिफिकेशन देखें. दरअसल, अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग दी हुई है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news