MNNIT Recruitment 2023: एमएनएनआईटी इलाहाबाद ने नॉन-टीचिंग के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है.
Trending Photos
MNNIT Recruitment 2023: मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए वैंकेसी निकली है. एमएनएनआईटी (Motilal Nehru National Institute of Technology) ने कुछ समय पहले नॉन-टीचिंग स्टाफ (Non-Teaching Staff) के कई पदों पर भर्ती निकाली थी. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 20 जनवरी 2023 से हुई थी. आज, 15 फरवरी को इन पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. यहां हम आपतो इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दे रहे हैं.
ऐसे कैंडिडेट्स जो एमएनएनआईटी के इन नॉन-टीचिंग पद पर अप्लाई करना चाहते हैं, वे आज फौरन एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. कैंडिडेट्स एमएनएनआईटी की आधिकारिक वेबसाइट mnnit.ac.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रिक्त पदों की संख्या
एमएनएनआईटी भर्ती 2023 के तहत कुल 103 नॉन-टीचिंग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
अधीक्षक- 3 पद
निजी सहायक -1 पद
सीनियर स्टेनोग्राफर - 1 पद
वरिष्ठ सहायक - 1 पद
कनिष्ठ सहायक - 4 पद
ऑफिस अटेंडेंट / लैब अटेंडेंट - 21 पद
फार्मेसिस्ट - 2 पद
तकनीकी सहायक - 20 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल / इलेक्ट्रिकल - 5 पद
एसएएस सहायक - 1 पद
पुस्तकालय सूचना सहायक -1 पद
वरिष्ठ तकनीशियन - 15 पद
तकनीशियन - 28 पद
आवेदन के लिए योग्यटा
एमएनएनआईटी भर्ती 2023 के तहत अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है. योग्यता से संबंधित डिटेल जानकारी पाने के लिए आपको वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिस चेक करना होगा.
निर्धारित आयु सीमा
एमएनएनआईटी भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है. वहीं, अधिकतम आयु सीमा विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है. आपको डिटेल जानकारी भर्ती नोटिफिकेशन में चेक करना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
एमएनएनआईटी भर्ती 2023 के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा. दोनों राउंड क्लियर करने वाले कैंडिडेट का ही सिलेक्शन फाइनल होगा.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीएच और फीमेल कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है.