RRB Group D Exam City Slip 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी फेज 5 की भर्ती के लिए बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिस जारी किया था. रेलवे में ग्रुप डी लेवल 1 के तहत 1,03,769 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. बोर्ड ने ग्रुप डी फेज 5 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज कर दिया है. यहां जानें एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका.
Trending Photos
RRB Group D Exam City Slip 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी फेज 5 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने ग्रुप डी फेज 5 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip) रिलीज कर दिया है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी आरआरबी (RRB) की रीजनल वेबसाइट के जरिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अपना एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड यूज करना होगा. यहां हम आपको एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप बता रहे हैं.
1,03,769 पदों पर भर्ती के लिए होनी है परीक्षा
रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिस जारी किया था. इस नोटिस के मुताबिक रेलवे में ग्रुप D लेवल 1 के तहत 1,03,769 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. आपको बता दें कि इन पदों के लिए एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 42, 355 पद, अनुसूचित जाति के कैंडिडेट्स के लिए 15, 559 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 7, 984 पद शामिल हैं. जबकि, ओबीसी कैंडिडेट्स की 27, 378 और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स की 10, 381 पदों पर भर्ती की जानी है.
एग्जाम डेट
ग्रुप D फेज 5 की परीक्षा का आयोजन 6 अक्टूबर 2022 से 11 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा. वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
सबसे पहले अपने जोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर एग्जाम सिटी लिक पर क्लिक करें.
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
अब अभ्यर्थी अपना लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
इसके बाद आपका एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
अब एग्जाम सिटी स्लिप को चेक करें और आगे के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.