SAIL Recruitment 2022: अप्रेंटिसशिप के लिए 261 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक ITI पास करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow11413433

SAIL Recruitment 2022: अप्रेंटिसशिप के लिए 261 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक ITI पास करें अप्लाई

SAIL RSP Apprenticeship Recruitment 2022: आईटीआई पास युवाओं के लिए शानदार मौका है. सेल राउरकेला स्टील प्लांट में अप्रेंटिसशिप के लिए भर्तियां निकली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यहां देखें सभी जरूरी डिटेल्स...

SAIL Recruitment 2022: अप्रेंटिसशिप के लिए 261 पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख तक ITI पास करें अप्लाई

SAIL Rourkela Apprenticeship Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे आईटीआई पास कैंडिडेट्स के लिए बेहद काम की खबर है. दरअसल,  सेल के राउरकेला स्टील प्लांट ( Rourkela Steel Plant ) में अप्रेंटिसशिप ( Apprenticeship ) के लिए भर्तियां की जा रही हैं.

सेल राउरकेला में निकली भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 25 अक्टूबर 2022 से की जा चुकी है. सबसे जरूरी बात यह है कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले सुंदरगढ़ के निवासियों को वरीयता दी जाएगी. यहां हम आपको सेल अप्रेंटिसशिप से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं. 

भर्ती के लिए आवेदन  पोर्टल
सेल अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थियों को पहले भारत सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल apprenticeshipindia.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
सेल राउरकेला स्टील प्लांट में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है.

आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
सेल आरएसपी की ट्रेड और ग्रेजुएट/टेक्नीशियन भर्ती के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से आईटीआई , डिप्लोमा पास और ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी गई है. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 261 पदों पर भर्ती की जानी है. इन कुल पदों में ट्रेड अप्रेंटिस के 113 पद, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के 107 पद और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 41 पद शामिल हैं. 

आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा
अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 24 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. अभ्यर्थियों की आयु की गणना 30 नंवबर 2022 के आधार पर की जाएगी. 

अप्रेंटिसशिप के लिए नियुक्ति की समय सीमा
राउरकेला स्टील प्लांट की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां 1 साल की ट्रेनिंग के लिए की जाएंगी. 

Trending news