SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआई द्वारा पीओ भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2022 का आयोजन दिसंबर में हुआ था. इसका रिजल्ट जारी किया जा चुका है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,673 पदों को भरा जाना है.
Trending Photos
SBI PO Prelims Result 2022 Announced: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2022 से जुड़ी अहम सूचना है. इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने आज 17 जनवरी को प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) प्री एग्जाम 2022 के रिजल्ट की एनाउंसमेंट कर दी है.
एसबीआई द्वारा पीओ भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए एसबीआई पीओ प्रीलिम्स 2022 का आयोजन दिसंबर में किया गया था. कैंडिडेट्स अपना परीक्षा परिणाम एसबीआई (SBI) के करियर पोर्टल sbi.co.in/web/careers पर चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने का बेहद आसान तरीका बता रहे हैं.
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने पीओ प्रीलिम्स 2022 क्वालीफाई कर लिया है, वे एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. एसबीआई पीओ मेन्स एग्जाम 2022 की डेट्स भी अनाउंस की जा चुकी है. पीओ मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 30 जनवरी 2023 को किया जाएगा. ऐसे में कैंडिडेट्स के पास अब तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है.
एसबीआई पीओ 2022
भारतीय स्टेट बैंक अथॉरिटी ने देश भर में की विभिन्न एसबीआई शाखाओं में प्रोबेशनरी अधिकारियों की 1,673 रिक्तियों को भरने के लिए एसबीआई पीओ 2022 परीक्षा आयोजित की. एसबीआई प्रीलिम्स 2022 का आयोजन 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को किया गया था. अब मेन्स परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में किया जाएगा.
ऐसे चेक करें एसबीआई पीओ रिजल्ट 2022
सबसे पहले आप sbi.co.in/web/careers/current-openings पर करियर पेज पर जाएं.
प्रोबेशनरी ऑफिसर सेक्शन के तहत 'रिजल्ट लिंक' पर क्लिक करें.
लॉगइन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें.
अब एसबीआई पीओ प्री एग्जाम का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.