UPSESSB TGT PGT Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी जीव विज्ञान के पदों की संख्या को बढ़ाने को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. जितेन्द्र यादव और युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने पदों की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी जीव विज्ञान (Biology) के पदों की संख्या को बढ़ाने को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) की ओर से टीजीटी जीव विज्ञान के केवल 50 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है, जो बेहद कम है. जितेन्द्र यादव और युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ने पदों की संख्या बढ़ाने की मांग उठाई है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी व पीजीटी के 4163 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी के 3,539 और पीजीटी के 624 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 जून 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2022 तय की गई है. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर ऑनालइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, अभ्यर्थी 9 जुलाई 2022 तक अंतिम रूप से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. वहीं ऑनलाइन मोड से फीस जमा करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई 2022 तय की गई है.
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टीजीटी में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 3,213 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 326 पद तय किए गए हैं. वहीं पीजीटी में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 549 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 75 पद आरक्षित है.
जानें टीजीटी पदों की संख्या
अंग्रेजी - 557 पद
हिन्दी - 557 पद
विज्ञान - 540 पद
गणित - 533 पद
सामाजिक विज्ञान - 383 पद
संस्कृत - 291 पद
गृह विज्ञान - 179 पद
शारीरिक शिक्षा - 170 पद
कला - 148 पद
वाणिज्य - 38 पद
संगीत गायन - 23 पद
कृषि - 47 पद
जीव विज्ञान - 50 पद
उर्दू - 13 पद
संगीत वादन - 10 पद
पीजीटी में कुल पदों की संख्या
हिन्दी - 85 पद
नागरिक शास्त्र - 35 पद
भौतिक विज्ञान - 40 पद
रसायन विज्ञान - 39 पद
जीव विज्ञान - 50 पद
भूगोल - 52 पद
गणित - 22 पद
अंग्रेजी - 76 पद
समाजशास्त्र - 24 पद
इतिहास - 21 पद
शिक्षाशास्त्र - 10 पद
मनोविज्ञान - 12 पद
कला - 14 पद
वाणिज्य - 14 पद
गृह विज्ञान - 6 पद