Dry Lips: सूखते होंठों से हैं परेशान, तो इन चीजों से बना लें दूरी, पाएं Urfi Javed जैसी सॉफ्ट लिप्स
Advertisement
trendingNow11508777

Dry Lips: सूखते होंठों से हैं परेशान, तो इन चीजों से बना लें दूरी, पाएं Urfi Javed जैसी सॉफ्ट लिप्स

Dead Skin on Lips: सूखते होंठों के कारण चेहरे की ओवरऑल ब्यूटी पर काफी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में आपको कुछ खास बात का ख्याल रखना होगा, तभी मनचाहे रिजल्ट्स हासिल हो पाएंगे.

Dry Lips: सूखते होंठों से हैं परेशान, तो इन चीजों से बना लें दूरी, पाएं Urfi Javed जैसी सॉफ्ट लिप्स

How To Cure Dry Lips: सर्दियों में काफी लोग फटते या सूखते होंठों की वजह से परेशान रहते हैं. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर खुद की गलतियों की वजह से ऐसी स्थिति आती है. हम अपने लिप केयर प्रोडक्टस को सेलेक्ट करने में लापरवाही करते हैं, जिससे फायदे की जगह नुकसान होने लगता है. आइए जाते हैं कि लिप बाम को सेलेक्ट करते वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप लापरवाही से बचेंगे तो आपके होंठ टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) की तरह सॉफ्ट और खूबसूरत हो जाएंगे.

इस तरह के लिप केयर प्रोडक्ट्स से बना लें दूरी

-अक्सर हम कुछ ऐसे लिप केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं जिससे फायदे की जगह नुकसान हो जाता है. अगर हम इन उत्पादों के रंग और खुशबुओं को तरजीह देते हैं तो एक सही तरीका नहीं है. 

- उन लिप केयर प्रोडक्ट से दूरी बना लें जिसमें तेज खुशबू होती है. जैसे- पुदीने, खट्टे फल, वैनीला और दालचीनी का फ्रेगरेंस

-शाइनी लिप ग्लॉस से होठों में चमक तो आ जाती है, लेकिन अगर इसपर सूरज की रोशनी पड़ जाए तो होंठों में कालापन आ सकता है.

-जिन लिप बाम में मेंथॉल, फिनौल या सैलिसाइलिक एसिड मिला है उससे लिप और ज्यादा ड्राई हो जाते हैं. इनका पता लगाने के लिए इंग्रीडिएंट्स को जरूर पढ़ें.

-कुछ लिप बाम में बेवजह के इंग्रीडिएंट्स मिले होते हैं जैसे कपूर, लैनोलिन, ऑक्टिनॉक्सेट, ऑक्सीबेंज़ोन या प्रोपाइल गैलेट इससे होंठों को काफी नुकसान पहुंचता है.

-अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पिएंगे तो बॉडी अंदरूनी तौर पर हाईड्रेट नहीं रहेगी और फिर होंठ भी सूखने लगेंगे

-अक्सर लोगों को अपनें होंठ काटने या बार-बार चाटने की आदत होती है. अगर आपको भी ये लत है तो इससे तौबा कर लें, क्योंकि ऐसे में आपके होंठ और ज्यादा ड्राई हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news