Giloy Benefits: स्वस्थ शरीर के साथ चमकदार स्किन देता है ये हरा पत्ता, इस तरह करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow11828649

Giloy Benefits: स्वस्थ शरीर के साथ चमकदार स्किन देता है ये हरा पत्ता, इस तरह करें इस्तेमाल

Giloy Benefits For Health: गिलोय एक ऐसी जड़ी-बूटी है जो हमारे स्वास्थ्य के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. अगर आपको चमकदार स्किन चाहिए तो गिलोय के पत्तों का इस्तेमाल करें. यहां जानें इसका किस तरह यूज करना है. 

 

Giloy Benefits: स्वस्थ शरीर के साथ चमकदार स्किन देता है ये हरा पत्ता, इस तरह करें इस्तेमाल

Giloy For Skin Care: कोरोना के बाद से लोग अपनी सेहत के प्रति काफी सतर्क हो गए हैं. डाइट में हेल्दी चीजें खाना, अच्छी लाइफस्टाइल फॉलो करना, दिनचर्या में बदलाव आदि चीजों पर लोग ध्यान देते हैं. इसी के साथ लोग अपनी स्किन को परफेक्ट बनाने के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं. लड़कियां हों या लड़के, चेहरे पर निखार हर किसी को पसंद होती है.  

चेहरे का ग्लो लाने के लिए बहुत से लोग पार्लर जाते हैं, बाजार से महंगी क्रीम्स खरीदते हैं. वहीं बहुत से लोग आयुर्वेद का भी सहारा लेते हैं. आज हम आपको एक ऐसी जड़ी-बूटी का घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन के साथ सेहत भी अच्छी होगी. ये है गिलोए के पत्तों का कमाल. दरअसल, गिलोय एक प्रकार का बेल है, जो औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. बहुत से लोग इसका जूस भी पीते हैं. यहां जानिए स्किन के लिए गिलोय को किस तरह यूज करना है. 

1. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप गिलोय का मास्क बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप कुछ गिलोए के पत्ते ले लें. या फिर गिलोय का तना लेकर इसे अच्छे से पीस लें. फिर इसे 15 से 20 मिनट तक के लिए अपने चेहरे पर लगा लें. इसके बाद पानी से चेहरे को धुल लें. इस मास्क को चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे की स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आएगा. आप इससे फ्रेश भी फील करेंगे. इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में एक से बार कर सकते हैं. 

2. आप चेहरे के लिए आंवला और गिलोय मास्क भी घर पर बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको 1 आंवले का टुकड़ा चाहिए होगा और उसमें गिलोय की कुछ पत्तियों को पीसकर मिला दें. इस तरह इसका मास्क तैयार हो जाएगा. इस मास्क को 20 मिनट के लिए अपने फेस पर लगा लें और फिर चेहरे को पानी से धुल लें. इस मास्क को चेहरे पर लगाने से आपके फेस पर नेचुरल ग्लो आएगा. साथ ही त्वचा अच्छे से हील होगी. दरअसल, गिलोय हीलिंग पावर के गुणों वाला होता है. इसे स्किन पर अप्लाई करने से आपकी त्वचा अंदर से हील होती है. इसका लगातार इस्तेमाल करके आप बेहद खूबसूरत स्किन पा सकते हैं. 

Trending news