कीबोर्ड को इस तरह करेंगे साफ तो लैपटॉप को नहीं पहुंचेगा नुकसान, जानें 4 अहम ट्रिक्स
Advertisement
trendingNow12367081

कीबोर्ड को इस तरह करेंगे साफ तो लैपटॉप को नहीं पहुंचेगा नुकसान, जानें 4 अहम ट्रिक्स

Laptop Keyboard Cleaning: लैपटॉप हमारी डेली लाइफ का अहम हिस्सा है, इसलिए इसकी सफाई बेहद जरूरी है वरना ये गंदा नजर आने लगता है और ज्यादा धूल होने की वजह से इसके फंक्शन पर असर पड़ सकता है.

कीबोर्ड को इस तरह करेंगे साफ तो लैपटॉप को नहीं पहुंचेगा नुकसान, जानें 4 अहम ट्रिक्स

How To Clean Laptop Keyboard Safely: चाहे आप घर पर काम कर रहे हों या ऑफिस में, बेहद मुमकिन है कि आपके लैपटॉप का कीबोर्ड बहुत गंदा हो, इसमें धूल, उंग्लियों का पसीना, बिस्किट के छोटे टुकड़े या सिर के बाल जम गए हों. ऐसा हो सकता है कि आप इसे रोजाना साफ नहीं करते हों, लेकिन एक वक्त ऐसा आता है जब कीबोर्ड को क्लीन करने की जरूरत पड़ ही जाती है. आइए जानते हैं कि लैपटॉप के कीबोर्ड को किस तरह साफ किया जाए जिससे छोटे-छोट कीज या गैजेट को नुकसान न पहुंचे.

लैपटॉप को क्लीन करने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

लैपटॉप की कीबोर्ड पर किसी तरह का एक्ट्रा दबाव पड़े तो इससे नुकसान हो सकता है, ऐसे में आपको ये जानना जरूरी है कि वो कौन-कौन से मटेरियल हैं जिनका इस्तेमाल करना सेफ है.

-माइक्रोफाइबर क्लोथ
-सॉफ्ट पेंटब्रश
-कॉटन स्वॉब
-कम्प्रेस्ड एयर
-कीबोर्ड क्लीनर

लैपटॉप को कैसे करें साफ?

1. सबसे पहले अपने लैपटॉप से एडेपटर निकाल लें और इसे शट डाउन कर लें. ऐसा वाइप करने के वक्त इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम नहीं होगा, साथ ही ऐसा हो सकता है कि कही कीबोर्ड से कुछ बेवजह के मैसेज टाइप न हो जाए.

2. आप बंद लैपटॉप को अच्छी तरह पकड़ लें और इसे उल्टा करके साफ कर लें. ऐसा करने से डस्ट, खाने टुकड़े और सिर के बाल जमीन पर गिर जाएंगे और फिर आपको कीबोर्ड की सफाई करना आसान हो जाएगा.

3. अब लैपटॉप को माइक्रोफाइबर क्लोथ, सॉफ्ट पेंटब्रश या किसी कम्प्रेस्ड एयर गैजेट की मदद से क्लीन करें. ऐसा करने के दौरान ज्यादा जोर न लगाएं, बल्कि हल्के हाथों से साफ करें.

4. मार्केट में लिक्विड कीबोर्ड क्लीनर मौजूद हैं लेकिन कीबोर्ड पर इसका इस्तेमाल बड़ी सावधानी से करना होता है. आप कभी भी किलीनर को डायरेक्ट कीबोर्ड पर स्प्रे नहीं करें. इसके लिए एक सॉफ्ट कपड़ा लें उसपर कम मात्रा में क्लीनर लगाएं और फिर सॉफ्ट क्लोथ की मदद से इसे क्लीन करें. अगर लिक्विड डायरेक्ट अपलाई करेंगे तो लैपटॉप का सर्किट खराब हो सकता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Trending news