उमस भरे मौसम में मटके के पानी को ज्यादा ठंडा करना चाहते हैं? सीख लीजिए ये कूल-कूल उपाय
Advertisement
trendingNow12390967

उमस भरे मौसम में मटके के पानी को ज्यादा ठंडा करना चाहते हैं? सीख लीजिए ये कूल-कूल उपाय

मटके का पानी नेचुरली ठंडा होता है, लेकिन कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाकर इसे और भी ठंडा बनाया जा सकता है. गर्मी के मौसम में फ्रिज का पानी पीने से बेहतर है कि आप मटके के जल का सेवन करें. 

उमस भरे मौसम में मटके के पानी को ज्यादा ठंडा करना चाहते हैं? सीख लीजिए ये कूल-कूल उपाय

How to make clay pot water cool: गर्मी और उमस भरे मौसम के दौरान मटके का पानी ठंडा और ताजगी से भरा होता है, जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. मटके का पानी न सिर्फ प्राकृतिक तरीके से ठंडा होता है, बल्कि यह प्लास्टिक बोतलों में जमा पानी की तुलना में ज्यादा सेफ और हेल्दी भी होता है. लेकिन कभी-कभी बहुत गर्म मौसम में मटके का पानी उतना ठंडा नहीं हो पाता जितना हम चाहते हैं. ऐसे में कुछ आसान उपाय अपनाकर मटके के पानी को ज्यादा ठंडा किया जा सकता है.

1. मटके को छायादार और ठंडी जगह पर रखें

मटके का पानी ठंडा रखने के लिए सबसे पहला और अहम उपाय ये है कि मटके को छायादार और ठंडी जगह पर रखें. मटके को सीधे धूप से बचाने के लिए उसे घर के किसी ठंडे कोने में रखें. अगर मटका धूप या गर्म हवा के संपर्क में आता है, तो इसका पानी गर्म हो सकता है.

2. गीली कपड़े से मटके को ढकें

मटके को ठंडा रखने के लिए आप उसे एक गीले कपड़े से ढक सकते हैं. गीला कपड़ा मटके के तापमान को कम करने में मदद करता है. जब पानी का इवैपोरेशन होता है, तो वह मटके की सतह से गर्मी को खींच लेता है, जिससे पानी और ज्यादा ठंडा हो जाता है. इस तकनीक का उपयोग करते समय कपड़े को बार-बार गीला करते रहें ताकि ठंडक बनी रहे.

3. मटके में ठंडी मिट्टी का इस्तेमाल

मटके को ज्यादा ठंडा रखने के लिए मटके के अंदर ठंडी मिट्टी रख सकते हैं. ठंडी मिट्टी के छोटे-छोटे टुकड़े मटके में डालने से पानी का तापमान तेजी से कम हो सकता है. यह एक पारंपरिक तरीका है जो अब भी गांवों में इस्तेमाल किया जाता है.

4. रात में मटके को खुली हवा में रखें

रात के वक्त जब बाहर का तापमान कम होता है, तो मटके को खुली हवा में रखा जा सकता है. ये सुनिश्चित करता है कि मटके का पानी रात भर ठंडा रहे. सुबह तक मटका अच्छी तरह से ठंडा हो जाता है, और पानी दिनभर के लिए ताजा और ठंडा बना रहता है.

Trending news