ब्रेकअप से उबरना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पसंदीदा सेलेब्रिटीज भी इस दौर से गुजरे हैं और उन्होंने इससे निपटने के अनोखे तरीके भी बताए हैं.
Trending Photos
ब्रेकअप से उबरना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पसंदीदा सेलेब्रिटीज भी इस दौर से गुजरे हैं और उन्होंने इससे निपटने के अनोखे तरीके भी बताए हैं. हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) ने ब्रेकअप से उबरने के लिए एक मास्टर टिप दी है, जिसे अपनाकर आप पुरानी मोहब्बत को भूल सकते हैं और एक नई जिंदगी की ओर बढ़ सकते हैं.
आतिफ असलम ने हाल ही में एक महिला फैन के ब्रेकअप से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ब्रेकअप को जिंदगी का अंत नहीं समझना चाहिए, बल्कि इसे एक नए और बेहतर सफर की शुरुआत मानना चाहिए. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जिंदगी में और भी बड़े काम हैं करने को. सिर्फ ब्रेकअप, मेकअप और एक रिलेशनशिप ही जिंदगी का मकसद नहीं है. मेरा मानना है कि अपना करियर बनाओ, खुद को सफल बनाओ और इतना पैसा कमाओ कि एक दिन रिलेशनशिप खुद चलकर तुम्हारे पास आए और तुमसे पूछे – बता तेरी रजा क्या है?"
आतिफ असलम की टिप क्यों है खास?
आतिफ की इस सलाह को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कई लोगों ने उनकी बात से सहमति जताते हुए इसे अब तक की सबसे बेस्ट ब्रेकअप एडवाइस कहा. आतिफ ने आगे कहा कि अगर तुम्हारा ब्रेकअप हुआ है, तो समझ लो कि तुमने अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा काम कर लिया है. और अगर तुमने खुद यह फैसला लिया है, तो मुझे तुम पर गर्व है. उनके इस बयान पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "बिल्कुल सही कहा!" वहीं, एक अन्य ने कहा, "करियर सबसे जरूरी है."
ब्रेकअप से उबरने के लिए क्या करें?
* खुद को इतना व्यस्त रखें कि रिश्ते के बारे में सोचने का वक्त ही न मिले.
* कोई नया स्किल या हॉबी अपनाएं, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़े.
* ब्रेकअप के बाद खुद को दोष देने के बजाय खुद को समय दें और खुद को बेहतर बनाएं.
* रिश्ते के जाने को एक नुकसान न समझें, बल्कि इसे अपने ग्रोथ का मौका मानें.
* सोशल मीडिया से ब्रेक लें. अपने एक्स को देखने या पुरानी यादों में खोने से बचें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.