How To Keep Hair Natural Black: शालिनी पासी अपने बालों में घर पर बना शैंपू लगाती हैं. यह हेयर केयर रूटीन यह साबित करता है कि कम खर्च में और प्राकृतिक तरीके से भी शानदार बाल पाये जा सकते हैं.
Trending Photos
शालिनी की लाइफस्टाइल जिसमें रोज नए आउटफिट्स पहनना, समुंदर में नहाना और घर पर ही क्रायोथेरेपी करवाना शामिल है, उनके 'किंग साइज' लाइफ की मिसाल पेश करती है. हालांकि, इस ग्लैमरस जीवन के बीच उनकी हेयर केयर रूटीन काफी सादा और प्रभावी है, जिसे उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया है.
हर्बल शैम्पू का उपयोग करती हैं शालिनी
शालिनी पसी ने अपने बालों के रूटीन के बारे में बताया कि वे कभी भी बाजार में मिलने वाले शैम्पू का नियमित रूप से उपयोग नहीं करतीं. उनकी रूटीन में सबसे खास है एक घरेलू हर्बल शैम्पू, जिसे वे खुद तैयार करती हैं. यह शैम्पू रीठा और आंवला से बनाया जाता है. शालिनी के मुताबिक, रीठा बालों की जड़ों से तेल, गंदगी और टॉक्सिन को निकालता है, जबकि आंवला बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और इन्हें सफेद होने से बचाता है.
इसे भी पढ़ें- क्या शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना जरूरी है? नहीं पता तो जान लें बालों की खूबसूरती का ये राज
होममेड शैंपू बनाने का तरीका
इस शैंपू को बनाने के लिए आंवला, रीठा को बारीक पीस लें. इसमें आप मेथी के दाने भी मिला सकते हैं. फिर इसे एक एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. फिर जब भी शैंपू करना हो दो चम्मच पाउडर को गुनगुने पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करके बालों में लगा लें.
हेयर ऑयलिंग जरूरी
शालिनी का मानना है कि बालों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से तेल लगाना बेहद आवश्यक है. वह खास कर नारियल तेल का उपयोग करती हैं, जो बालों को पोषण देता है और उन्हें मजबूत बनाता है. शालिनी अपने बालों को तेल लगाकर समय-समय पर अच्छे से मसाज करती हैं ताकि बालों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़े.
इसे भी पढ़ें- रात में सोने से पहले बालों में करें चंपी, मिलेंगे ये गजब के फायदे
हीट स्टाइलिंग से रहती हैं दूर
शालिनी पसी ने यह भी बताया कि जबकि वे कभी-कभी हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल करती हैं, वे इसे सीमित करती हैं और इसे अपनी रूटीन का हिस्सा नहीं बनातीं. उनका मानना है कि अधिक हीट स्टाइलिंग बालों को नुकसान पहुंचा सकता है, और इसलिए वे इसे कम से कम रखती हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.