चेहरे पर नींबू रगड़ने से क्या होता है? स्किन एक्सपर्ट ने दिया डराने वाला जवाब, कैंसर का भी रिस्क
Advertisement
trendingNow12600734

चेहरे पर नींबू रगड़ने से क्या होता है? स्किन एक्सपर्ट ने दिया डराने वाला जवाब, कैंसर का भी रिस्क


Is It Safe To Apply Lemon On Face: नींबू एसिडिक होता है, जिसे स्किन पर लगाने से नुकसान हो सकता है. हाल ही में डॉ. अंचल पंथ ने भी लेमन के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी दी है. 

 

चेहरे पर नींबू रगड़ने से क्या होता है? स्किन एक्सपर्ट ने दिया डराने वाला जवाब, कैंसर का भी रिस्क

कई सारे लोग दाग-धब्बों, मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल करते हैं. यह सबसे ज्यादा आजमाए जाने वाले घरेलू नुस्खा भी है. लेकिन स्किन के लिए नींबू के फायदों पर एक सवालिया निशान हमेशा लगा रहा है.

हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादी के साथ एक पॉडकास्ट में, डर्माफोलिक्स हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन क्लिनिक की त्वचा विशेषज्ञ डॉ. आंचल पंथ ने त्वचा पर नींबू, संतरे के छिलके और सेब विनेगर के उपयोग के पीछे के साइड इफेक्ट के बारे में बताया है, जिसे आमतौर पर लोग जल्दी नोटिस नहीं कर पाते हैं.

चेहरे के लिए अभिशाप से कम नहीं 

एक्सपर्ट ने गुजारिश करते हुए कहा कि कृपया अपनी त्वचा पर नींबू का प्रयोग न करें. यह वास्तव में आपकी त्वचा को सूरज के प्रति अधिक संवेदनशील बनाता है. उन्होंने आगे कहा कि नींबू,  संतरे के छिलके और सेब का सिरका काले घेरों के लिए आम घरेलू उपचार हैं, लेकिन वास्तव में ये त्वचा के लिए एक अभिशाप हैं.

इसे भी पढ़ें-  त्वचा में कसावट के लिए खाएं ये 5 हाई कोलेजन वाले फूड्स

 

क्यों नहीं लगाना चाहिए स्किन पर नींबू

एक्सपर्ट की मानें तो नींबू में नेचुरल एसिड पाए जाते हैं, साथ ही ये  प्रकाश संश्लेषक भी होता है. ऐसे में इसे लगाने से त्वचा सूरज के हानिकारक प्रभावों के प्रति अधिक संवेदनशील बनता है.

फिर मुहांसों, दाग-धब्बे के लिए कैसे असरदार?

डॉ. आंचल पंथ बताती हैं कि नींबू अम्लीय होने के कारण मुंहासों पर मौजूद बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है. लेकिन यह त्वचा को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने और उसे अस्थायी रूप से चमकदार लुक देने में भी मदद करता है. ब्लीचिंग प्रभाव इसका कारण बनता है, लेकिन यह त्वचा पर काले धब्बों को लंबे समय तक खींचता है.

स्किन कैंसर का भी बढ़ सकता है रिस्क

जैसा कि एक्सपर्ट ने बताया नींबू लगाने से स्किन सूर्य की रोशनी के प्रति अधिक सेंसिटिव हो जाती है. ऐसे में यह स्किन कैंसर के खतरे को भी न्योता दे सकती है. 

इसे भी पढ़ें- 30's तक हल्के में न लें बदन के ये निशान, हो सकता है कैंसर, तुरंत कराएं डॉक्टर से चेक

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

 

Trending news