Indian Railway: रेलवे में 10-20 हजार पद नहीं खाली, रिक्‍त सीटों की संख्‍या सुनकर उड़ जाएंगे होश!
Advertisement
trendingNow11289796

Indian Railway: रेलवे में 10-20 हजार पद नहीं खाली, रिक्‍त सीटों की संख्‍या सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Indian Railway: साल 2019, 2020 और 2021 के दौरान और साल 2022 में अब तक रेलवे में भरे गए खाली पदों की संख्या से जुड़े एक सवाल के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 548 राजपत्रित पदों को भरा गया जबकि 1,47,672 गैर-राजपत्रित पदों को भरा गया.

Indian Railway: रेलवे में 10-20 हजार पद नहीं खाली, रिक्‍त सीटों की संख्‍या सुनकर उड़ जाएंगे होश!

Indian Railway Recruitment: केंद्र सरकार ने शुक्रवार 5 अगस्त को संसद में बताया कि साल 2021 के आखिर तक भारतीय रेलवे में 2.87 लाख से ज्यादा पद खाली थे जबकि जून 2022 में यह संख्या बढ़कर 2.97 लाख से ज्यादा हो गई. सरकार ने यह भी कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान रेलवे में किसी भी पद को समाप्त नहीं किया गया है. उसके मुताबिक पिछले तीन सालों में 548 राजपत्रित सहित कुल 1,48,220 पदों को भरा गया है.

भारतीय रेल में क्षेत्रवार और मंडल वार राजपत्रित और गैर-राजपत्रित खाली पदों की संख्या के बारे में राज्यसभा में एक सवाल के जरिए मांगी गई जानकारी के लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह आंकड़े दिए.

वैष्णव द्वारा पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 तक भारतीय रेल में क्षेत्रवार खाली पदों की कुल संख्या 2,87,985 थी, जिनमें 1,880 पद राजपत्रित थे और 2,86,105 पद गैर-राजपत्रित थे.

उन्होंने बताया, ‘‘30 जून 2022 तक की स्थिति के मुताबिक खाली राजपत्रित पदों की संख्या 1,916 और खाली गैर-राजपत्रित पदों की संख्या 2,95,684 है.’’ इस प्रकार जून 2022 तक कुल खाली पदों की संख्या 2,97,600 है. पिछले तीन महीनों में रेलवे में समाप्त किए गए पदों का ब्योरा मांगे जाने पर रेल मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले तीन महीने के दौरान रेलवे में किसी भी पद को खत्म नहीं किया गया है.’’

साल 2019, 2020 और 2021 के दौरान और साल 2022 में अब तक रेलवे में भरे गए खाली पदों की संख्या से जुड़े एक सवाल के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार इस अवधि में 548 राजपत्रित पदों को भरा गया जबकि 1,47,672 गैर-राजपत्रित पदों को भरा गया.

आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 में 479 और 2020-21 में 69 राजपत्रित खाली पदों को भरा गया. सरकार ने बताया कि इस कैटेगरी में 2021-22 के आखिरी रिजल्ट का इंतजार हैं.

इसके मुताबिक 2019 से 2022 के बीच कुल 76,456 गैर-राजपत्रित खाली पदों को भरा गया जबकि इसी अवधि में लेवल-1 यानी पूववर्ती ‘‘घ’’ समूह में कुल 60,693 पदों को भरा गया. केंद्रीय मंत्री के अनुसार 2019-2021 की अवधि में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के 10,523 पदों को भरा गया. इनमें से 93 पद 2020-21 में भरे गए थे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news