KPSC Recruitment 2023: कर्नाटक लोक सेवा आयोग लेखा सहायक भर्ती 2023 के तहत कुल 242 लेखा सहायक रिक्तियों को भरने जा रहा है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल 2023 तक चलेगी. यहां देखें तमाम डिटेल्स...
Trending Photos
KPSC Recruitment 2023: सरकारी वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए शानदार अपॉर्चुनिटी है कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने बंपर पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत लेखा सहायक (Accounts Assistant) के कुल 242 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफशियल वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. केपीएसएसी लेखा सहायक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन जरूर चेक करें.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
लेखा सहायक पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स पास सभी पात्रता मानदंड पूरे करना जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के बारे में पूरी डिटेल्स हासिल करने के लिए केपीएससी लेखा सहायक 2023 भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 24 अप्रैल 2023 तक का समय है.
निर्धारित आवेदन शुल्क
अकाउंटिस असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, 2ए, 2बी, 3ए, 3बी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये और पूर्व-सेवा अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये फीस निर्धारित है. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति (ए), अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है.
ये रही आवेदन की आसान प्रक्रिया
केपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाएं.
अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करें.
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने पर और पासवर्ड, आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉगिन करें.
पर्सनल, एकेडमिक डिटेल्स आदि सावधानीपूर्वक भरें.
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और अन्य जरूरी डिटेल्स अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म में दर्ज विवरण को सत्यापित करें.
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अब आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.