Police Constable Recruitment 2022: पुलिस कान्सटेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी, ये रहे लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow11503430

Police Constable Recruitment 2022: पुलिस कान्सटेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी, ये रहे लेटेस्ट अपडेट

Application Deadline Extended: पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख  28 दिसंबर 2022 थी. अब इसे बढ़ा दिया गया है. कैंडिडेट्स slprb.ap.gov.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं.

Police Constable Recruitment 2022: पुलिस कान्सटेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ी, ये रहे लेटेस्ट अपडेट

AP Police Constable Recruitment 2022: आंध्र प्रदेश स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एसएलपीआरबी) ने 6,100 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. आवेदन प्रक्रिया, जो 30 नवंबर को शुरू हुई थी, अब 7 जनवरी को खत्म होगी. पिछली समय सीमा 28 दिसंबर थी. योग्य उम्मीदवार slprb.ap.gov.in पर अपने फॉर्म जमा कर सकते हैं. 

इस भर्ती अभियान के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट के कारण आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. AP SLPRB ने 400 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर वैकेंसी की भी घोषणा की है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. 

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक "एससीटी पीसी (सिविल) (पुरुष और महिला) और एससीटी पीसी (एपीएसपी) (पुरुष) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करने की आखिरी तारीख 28.12.2022 को शाम 05.00 बजे से 07.01.2023 को शाम 05.00 बजे तक बढ़ा दी गई है."

एपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड 9 जनवरी को उपलब्ध होंगे. इस भर्ती प्रक्रिया से पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष और महिला) के 3,580 पद भरे जाने हैं. वहीं पुलिस कांस्टेबल (APSP) (पुरुष) के 2520 पद भरे जाने हैं. 

जिन उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार जिन्होंने एसएससी (कक्षा 10) पास की है, इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहे हैं और फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. प्रारंभिक लिखित परीक्षा 200 नंबर के लिए आयोजित की जाएगी. इसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे. आगे के सेलेक्शन राउंड में फिजिकल टेस्ट और फाइनल रिटिन एग्जाम शामिल है.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं 

Trending news