PM Gati Shakti: सड़क और रेलवे की परियोजनाओं पर अहम अपडेट, अगर ये मंजूरी मिल गई तो...
Advertisement
trendingNow11891356

PM Gati Shakti: सड़क और रेलवे की परियोजनाओं पर अहम अपडेट, अगर ये मंजूरी मिल गई तो...

Railway: देश में सड़कों का विकास किया जा रहा है और लगातार इसको बढ़ावा भी दिया जा रहा है. इसके अलावा देश में रेलवे भी लगातार प्रगति कर रहा है. वहीं अब रेलवे और सड़क से जुड़ी परियोजनाओं को मंजूरी देने की सिफारिश की गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

PM Gati Shakti: सड़क और रेलवे की परियोजनाओं पर अहम अपडेट, अगर ये मंजूरी मिल गई तो...

PM Gati Shakti: सरकार की ओर से लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए लोगों को काफी फायदा भी मुहैया होता है. इस बीच एक पहल के तहत अब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं को मंजूरी देने की सिफारिश भी की गई है. इसके तहत शामिल परियोजनाओं की संख्या 6 है. साथ ही इसमें सड़क के अलावा रेलवे की परियोजनाएं भी शामिल हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

पीएम गति शक्ति 

पीएम गति शक्ति पहल के तहत 52,000 करोड़ रुपये की सड़क और रेलवे की छह बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं को मंजूरी देने की सिफारिश की गई है. एक आधिकारिक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार, इससे पीएम गति शक्ति को शुरू करने के बाद से नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) के जरिए मूल्यांकन की गई परियोजनाओं की कुल संख्या 112 हो गई है, जिनकी कुल लागत करीब 11.53 लाख करोड़ रुपये है.

छह परियोजनाएं

इन छह परियोजनाओं का मूल्यांकन 27 सितंबर को 56वीं एनपीजी की बैठक में किया गया. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, ‘‘पीएम गति शक्ति के तहत समूह की बैठक में छह परियोजना प्रस्तावों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की चार परियोजनाएं और रेल मंत्रालय की दो परियोजनाएं शामिल हैं, जिनकी कुल परियोजना लागत करीब 52,000 करोड़ रुपये है.’’

बुनियादी ढांचा परियोजना

अंतर-मंत्रालयी एनपीजी हर पखवाड़े बैठक करता है. इस दौरान वह क्रियान्वयन संबंधी प्रयासों और परियोजना स्थल के आसपास व्यापक विकास सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन करता है. देश में हो रहे रेलवे और सड़कों के विकास के कारण लोगों को बेहतर सुविधा भी मिल रही है. इस बीच अगर इन 6 परियोजनाओं को मंजूरी मिल जाती है तो आने वाले वक्त में लोगों की सुविधा और ज्यादा बढ़ सकती है. (इनपुट: भाषा)

Trending news