कर्टनी और मैट नाम के कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एक 130 साल पुराना घर खरीदा था. घर खरीदने के बाद उन्हें एक खत प्राप्त हुई, जिसे कनाडा से भेजा गया था. खत में घर से जुड़ी कई हैरान करने वाली बातें लिखी थीं, जो कपल के लिए एक पूरी तरह से नया अनुभव था.
Trending Photos
130 year old house secret room: जो लोग पुराने घरों में रहते हैं, उन्हें अक्सर वहां से उन्हें ऐसी चीजें मिल जाती हैं जो सालों पुरानी होती हैं और चौंका देती हैं. ऐसा ही एक मामला एक कपल के साथ हुआ जिसने 130 साल पुराना घर खरीदा. उन्होंने बताया कि उन्हें उस घर में एक चिट्ठी मिली, जिसमें मकान से जुड़ी ऐसी बातें लिखी थीं, जिन्हें पढ़कर उनके होश उड़ गए. यह घटना करीब ढाई साल पुरानी है, लेकिन आज भी चर्चा में बनी रहती है.
ढाई साल पुरानी है, घटना आज भी चर्चा में
न्यूयॉर्क पोस्ट की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्टनी और मैट नाम के कपल ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 130 साल पुराना घर खरीदा था. घर खरीदने के बाद उन्हें कनाडा से एक चिट्ठी मिली. हालांकि, कपल ने अपने घर की लोकेशन का खुलासा नहीं किया. उस चिट्ठी में घर से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें लिखी थीं, जिसने उन्हें हैरान कर दिया.
खत में मिला खुफिया हिस्सों के बारे में जानकारी
चिट्ठी में लिखा था कि मैडिसन परिवार का आखिरी जीवित सदस्य होने के नाते, वह घर के कुछ खुफिया हिस्सों के बारे में जानकारी देना चाहता था. खत में यह भी लिखा था कि घर में कुछ ऐसे खुफिया कमरे और चीजें हो सकती हैं, जिनके बारे में नए मालिक को नहीं बताया गया होगा. जब कपल ने इस जानकारी को देखा, तो उन्हें घर में एक खुफिया शराब की कैबिनेट मिली, जिसमें कई पुरानी शराब की बोतलें रखी हुई थीं.
सोशल मीडिया पर खत का वीडियो हुआ बंपर वायरल
इसके बाद, कपल ने बाथरूम में एक खुफिया दरवाजा पाया, जिससे एक और कमरा खुला था, जो बेहद डरावना लग रहा था. इसके अलावा, उन्हें एक ट्रंक रूम भी मिला, जिसका इस्तेमाल वे समझ नहीं पा रहे थे. इन अजीब और रहस्यमयी जगहों को देखकर कपल थोड़े कंफ्यूज हो गए थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद कई लोग उनके घर की तारीफ कर रहे थे और यह कह रहे थे कि काश उनका भी घर ऐसा होता. नवंबर 2024 में कपल ने यह वीडियो फिर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसे अब तक 22 लाख व्यूज मिल चुके हैं.