Rich Rotella Height: डेट पर नहीं जाती थीं लड़कियां, एक्टर ने 85 लाख रुपये फूंककर कराई सर्जरी, हुआ ऐसा हाल
Advertisement
trendingNow11509097

Rich Rotella Height: डेट पर नहीं जाती थीं लड़कियां, एक्टर ने 85 लाख रुपये फूंककर कराई सर्जरी, हुआ ऐसा हाल

Rich Rotella Surgery: एक्टर ने कहा कि अब एक्टिंग और लड़कियों के साथ डेट पर जाना आसान हो गया है. रोटेला इस बात से दुखी थे कि 5 फुट 5 इंच के बाद उनकी हाइट बढ़नी बंद हो गई. 

Rich Rotella Height:  डेट पर नहीं जाती थीं लड़कियां, एक्टर ने 85 लाख रुपये फूंककर कराई सर्जरी, हुआ ऐसा हाल

Rich Rotella Girlfriend: जिन लोगों की हाइट (Height) छोटी होती है, उसका दर्द सिर्फ वही जानते हैं. कम हाइट वाले लोगों को कोई दवाइयां खाने को कहता है तो कोई योगासन करने के लिए. लेकिन 38 साल के एक एक्टर ने 85 लाख रुपये खर्च कर हाइट 5 फुट 8 इंच कर ली. पहले उसकी हाइट 5 फुट 5 इंच थी. लेग लेंथिंग सर्जरी के जरिए एक्टर ने 3 इंच हाइट बढ़वा ली. यह खुलासा एक्टर ने खुद किया है. 

85000 पाउंड कर दिए खर्च

अमेरिका के लॉस एंजिलिस के रहने वाले एक्टर रिच रोटेला (Rich Rotella) कम हाइट की वजह से परेशान हो गए थे. इसके बाद उन्होंने हाइट बढ़वाने पर विचार किया. उन्होंने 85000 पाउंड लेग लेंथिंग सर्जरी पर खर्च किए, जिससे उनकी हाइट 3 इंच बढ़ गई. एक्टर ने कहा कि अब एक्टिंग और लड़कियों के साथ डेट पर जाना आसान हो गया है. रोटेला इस बात से दुखी थे कि 5 फुट 5 इंच के बाद उनकी हाइट बढ़नी बंद हो गई. इस वजह से वह लड़कियों के साथ डेट पर नहीं जा पा रहे थे. इससे उनका मशहूर होने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा था. लिहाजा उन्होंने लेग लेंथिंग सर्जरी के जरिए हाइट बढ़वाई. 

 द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रोटेला ने कहा, 'मैं बचपन से लंबा होना चाहता था. कम हाइट की वजह से बास्केटबॉल टीम का हिस्सा नहीं बन पाया जबकि मैं अच्छा खिलाड़ी था. जब बड़ा हुआ तो हाइट कम होने के कारण ऑडिशन से आउट कर दिया जाता था. लिहाजा कद बढ़ाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया.' इसे Bilateral Femur lengthening भी कहा जाता है.

भयानक रहा अनुभव

रोटेला को इस सर्जरी के लिए 85 लाख रुपये चुकाने पड़े. तीन महीने तक फिजियोथेरेपी करानी पड़ी, जो काफी दर्दनाक थी. तीन महीने तक वह घर पर बैठे रहे और कुछ भी नहीं कर पा रहे थे. शुरुआत में वह बैसाखी के सहारे चले. इसके बाद थोड़ा-थोड़ा चलना शुरू किया. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया दर्दनाक और काफी महंगी थी. लेकिन मैं जानता था कि अगर यह नहीं कर पाया तो पीछे रह जाऊंगा और जो हासिल करना चाहता हूं , वो नहीं कर पाऊंगा. रोटेला अब बिना किसी सहारे के चलते हैं. लेकिन उनको फिजियो और कसरत करनी पड़ती है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news