WATCH: कुर्सियांग जंगल में फिर से दिखा ब्लैक पैंथर, Video देखकर रह जाएंगे दंग!
Advertisement
trendingNow12616603

WATCH: कुर्सियांग जंगल में फिर से दिखा ब्लैक पैंथर, Video देखकर रह जाएंगे दंग!

Black panther: पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग जंगल में एक ब्लैक पैंथर देखा गया, जिसका वीडियो वन अधिकारी प्रवीण कासवान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. यह वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं. ब्लैक पैंथर की दुर्लभता और उसकी खूबसूरती ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है.

WATCH: कुर्सियांग जंगल में फिर से दिखा ब्लैक पैंथर, Video देखकर रह जाएंगे दंग!

Black Panther Viral Video: कैट फैमिली का ब्लैक पैंथर एक बेहद ताकतवर जानवर माना जाता है. यह न केवल एक शानदार शिकारी होता है, बल्कि तैराकी में भी माहिर है और जब जरूरत होती है, तो 20 फीट तक पेड़ पर चढ़ सकता है. ब्लैक पैंथर शेर से भी मुकाबला कर सकता है. स्वभाव से शांत दिखने वाला यह काला तेंदुआ काफी चालाक होता है और अपनी चुपके-चुपके हरकतों से शिकार करता है, फिर बिना किसी शोर के चला जाता है.

X पर IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने पोस्ट किया है

ब्लैक पैंथर के बारे में इतनी जानकारी मिलने के बाद अब आप इसकी नई वायरल वीडियो देख सकते हैं, जिसे X पर IFS अधिकारी प्रवीन कासवान ने पोस्ट किया है. इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इस ब्लैक पैंथर की तारीफ करते नहीं थक रहे, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ लकी लोगों को ही दिखता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

 तेंदुओं की संख्या 13,000 से ज्यादा है

भारत में तेंदुओं की संख्या 13,000 से ज्यादा है, लेकिन काले तेंदुए यानी ब्लैक पैंथर की संख्या बहुत कम है. ब्लैक पैंथर एक बहुत ही रेयर किस्म का तेंदुआ होता है जो देखने में बेहद आकर्षक और आकर्षण से भरपूर होता है. यह जितना सुंदर होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है. हाल ही में पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग के जंगल में एक ब्लैक पैंथर दिखाई दिया, जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई है.

 

वीडियो हुआ बंपर वयारल 

ब्लैक पैंथर का वीडियो  प्रवीण कासवान नाम के वन अधिकारी ने अपने फोन में कैप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'उत्तर बंगाल का यह काला पैंथर. कुर्सियांग का बघीरा. कितनी सुन्दर है.' खूब वायरल हो रहा है ब्लैक पैंथर का यह वीडियो. 

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट  

ब्लैक पैंथर के इस वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "प्लीज सर, आपसे विनम्र निवेदन है कि उसका स्थान गुप्त रखा जाए. शिकारी हर जगह हैं. हमारे दुर्लभ वन्यजीवों की रक्षा की जानी चाहिए." वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "निश्चित रूप से बंगाल टाइगर जितना सुंदर है, शायद उससे भी ज्यादा आकर्षक. क्लिप के लिए धन्यवाद." एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "मैं जब जाता हूँ तो मुझे क्यों नहीं दिखता?"

 

Trending news