Trending Photos
Anand Mahindra Motivational Video: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस सोमवार भी अपने फॉलोवर्स को एक मंडे मोटिवेशनल मैसेज दिया, जिससे वे अपने सप्ताह की शुरुआत आत्मविश्वास और साहस के साथ कर सकें. महिंद्रा ने इस हफ्ते अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक साहसिक वीडियो शेयर किया, जो 2020 में वायरल हुआ था. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किया गया वीडियो स्विट्जरलैंड के इंटरलाकेन शहर के पास एक पेशेवर हैंग ग्लाइडर पायलट वोल्फगैंग सिएस द्वारा किया गया पैराग्लाइडिंग स्टंट दिखाता है. यह स्टंट न केवल हवा में उड़ान भरने की कला को दर्शाता है, बल्कि यह साहस, चुनौती और नई शुरुआत के प्रति दृढ़ नायकता का प्रतीक भी है.
यह भी पढ़ें: बाइक की टंकी पर लड़की को बैठाया, फिर फिल्मी अंदाज में किया रोमांस; UP पुलिस ने फिर किया ऐसा
आनंद महिंद्रा का संदेश
आनंद महिंद्रा ने वीडियो के साथ एक कैप्शन लिखा, "कुछ नया शुरू करना, चाहे वह एक नया सप्ताह हो, ऐसा महसूस होना चाहिए. यह सब मन में है. #MondayMotivation". इस संदेश के माध्यम से उन्होंने अपने फॉलोवर्स को पॉजिटिव माइंडसेट के साथ किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए प्रेरित किया.
Starting anything new, even if it’s just a new week, should feel like this.
It’s all in the mind….#MondayMotivation
— anand mahindra (@anandmahindra) January 13, 2025
यह भी पढ़ें: बॉस-बॉस मुझे पाइल्स हुआ है- एम्प्लाई ने कहा ऐसा तो मैनेजर बोला- फोटो भेजकर प्रूफ तो दो
आनंद महिंद्रा की पॉपुलैरिटी
आनंद महिंद्रा जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर 11 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, हमेशा प्रेरणादायक और सोच-समझकर किए गए पोस्ट्स के लिए जाने जाते हैं. उनके संदेश न केवल व्यावसायिक दुनिया से जुड़े होते हैं, बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी प्रेरणा देने वाले होते हैं. आनंद महिंद्रा का यह प्रेरणादायक संदेश उनके फॉलोवर्स को हमेशा नई ऊर्जा और दिशा देता है, जिससे वे अपने जीवन के कठिन दौर को भी आसानी से पार कर सकते हैं.