Delhi Election Memes : दिल्ली चुनाव में BJP की बढ़त के बाद आई Memes की सुनामी, लोगों ने कांग्रेस-APP की ली चुटकी
Advertisement
trendingNow12637579

Delhi Election Memes : दिल्ली चुनाव में BJP की बढ़त के बाद आई Memes की सुनामी, लोगों ने कांग्रेस-APP की ली चुटकी

Delhi Election Memes :  दिल्ली चुनाव के नतीजे आते ही सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर मीम्स वायरल होने लगे. सबसे चर्चित मीम जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का रहा, जिसमें उन्होंने महाभारत का सीन शेयर कर तंज कसा. यूजर्स ने इसे भी मीम बना लिया और जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं.

Viral News

Delhi Election Memes : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था, जिसके नतीजे आज (8 फरवरी 2025) आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी की बढ़त दिखने के बाद से ही सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई.

इस ट्रेंड में सबसे ज्यादा वायरल मीम जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का है. उन्होंने X पर महाभारत के एक सीन को पोस्ट करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तंज कसा. हालांकि, यूजर्स ने इसे भी मीम की तरह लिया और इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं देने लगे.

उमर अब्दुल्ला का X पोस्ट

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली चुनावों पर मीम ट्रेंड की शुरुआत कर दी. उन्होंने टीवी शो महाभारत के एक सीन को शेयर करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए लिखा, "और लड़ो आपस में." उनके द्वारा पोस्ट किया गया GIF भी लोगों को खूब हंसा रहा है.

"ऐसा पहली बार हुआ है..."

कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिलने पर यूजर्स ने मीम बनाते हुए लिखा, "ऐसा पहली बार हुआ है, पिछले 17-18 सालों में." सोशल मीडिया पर इस मीम को जमकर शेयर किया जा रहा है.

अवध ओझा पर मीम्स की बौछार

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा, जो पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, अपनी सीट से पीछे चल रहे हैं. इस पर यूजर्स ने उनकी राजा वाली मेंटालिटी पर तंज कसते हुए एक मीम शेयर किया. उसमें लिखा था, "इलेक्शन तो दुनिया जीतती है साहब, कोई हार के दिखाए तो मानें."

कांग्रेस पर ‘दबंग’ स्टाइल में चुटकी

कांग्रेस की स्थिति को लेकर एक यूजर ने दबंग फिल्म का टेम्पलेट इस्तेमाल किया. इस मीम में कांग्रेस को अकेला दिखाते हुए मजेदार कमेंट किए जा रहे हैं.

"हमारी मर्जी, हम नहीं जीतेगा..."

यूजर्स ने पाकिस्तान के एक फनी टीवी शो की क्लिप निकालकर कांग्रेस पर मीम बनाया. इसमें पाकिस्तानी कलाकार कहता है, "हमारी मर्जी, हम नहीं जीतेगा…" यह मीम तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं.

Trending news