Desi Jugaad: किसान ने पत्थर वाली चक्की में लगाया ऐसा जुगाड़, 11 सेकेंड में पिसा इतना सारा आटा
Advertisement
trendingNow11584688

Desi Jugaad: किसान ने पत्थर वाली चक्की में लगाया ऐसा जुगाड़, 11 सेकेंड में पिसा इतना सारा आटा

Desi Jugaad Technology: वजह यह है कि भारत में जुगाड़ टेक्नोलॉजी (Jugaad Technology) बहुत काम आता है और खराब होने वाली चीजों को जल्द से जल्द इस्तेमाल करके उसे सालों-साल चलाते हैं.

 

Desi Jugaad: किसान ने पत्थर वाली चक्की में लगाया ऐसा जुगाड़, 11 सेकेंड में पिसा इतना सारा आटा

Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह नोटिस किया कि ज्यादा से ज्यादा जुगाड़ू वीडियो भारत से जुड़े हुए होते हैं. वजह यह है कि भारत में जुगाड़ टेक्नोलॉजी (Jugaad Technology) बहुत काम आता है और खराब होने वाली चीजों को जल्द से जल्द इस्तेमाल करके उसे सालों-साल चलाते हैं. घर में एक ऐसा कोई कोना होता है जहां पर कबाड़, टूटी-फूटी या पुरानी खराब हो चुकी चीजें पड़ी होती हैं, लेकिन अगर आप जुगाड़ का इस्तेमाल करेंगे तो वह सभी चीजें आपके काम आ सकती हैं. कुछ ऐसा ही एक किसान ने जुगाड़ का इस्तेमाल किया.

किसान ने Desi Jugaad से पीसा आटा

जब भी आप सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ के वीडियो देखते हैं तो लोग बेहद ही हैरान रह जाते हैं. खासकर किसान अपनी खेतों और घर में रखी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. किसान ने घर में रखे पत्थर की चक्की का इस्तेमाल करके गेंहू को पीसा वो भी बिना हाथ लगाए. उसने पत्थर के ऊपर वाली चक्की पर मोटर से कनेक्ट करके एक रबड़ की बेल्ट को लगाया और फिर ऊपरी हिस्से के छेद में प्लास्टिक की कटी हुई बोतल उल्टा लगा दिया. इसके बाद एक पाइप को इस तरह से बोतल के मुंह के पास ले जाकर लटकाया, जहां से सिर्फ एक-एक बूंद पानी गिर रहा है. यह जुगाड़ देखकर लोगों के होश उड़ गए.

 

 

सिर्फ 11 सेकेंड का वीडियो जमकर हुआ वायरल

किसान का यह तरीका कई लोगों को बेहद पसंद आया, लेकिन समझने वाली बात यह है कि सिर्फ 11 सेकेंड के भीतर ही सबकुछ समझ आ गया कि किसान ने घर में पड़ी बेकार की चीज को कीमती चीज बना दी. यह जुगाड़ सिर्फ और सिर्फ भारत में ही संभव है. सोशल मीडिया पर अब यह काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @harichandanaias नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया. साथ ही कैप्शन में लिखा, "देसी अंदाज को कैप्शन दीजिए." वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और सैकड़ों की प्रतिक्रिया आई. एक यूजर ने लिखा, "ये तो टिपिकल देसी चक्की है. गजब जुगाड़ निकाला."

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहलेसबसे आगे

Trending news