Trending Photos
Street Food Hygiene: स्ट्रीट फूड हर खाने के शौकीन के दिल में एक खास जगह रखता है. चाहे हम गोलगप्पे का स्वाद लें या छोले भटूरे की स्वादिष्ट प्लेट का, स्ट्रीट-स्टाइल वाले दुकानदार अक्सर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते हैं. स्वादिष्ट खाने को चखने के बाद लोग दोबारा उस गली में जरूर जाना पसंद करते हैं. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा चिंता करने वाली बात यह है कि स्ट्रीट फूड को तैयार करते वक्त कितनी साफ-सफाई होती है. इयान माइल्स चेओंग (@stillgray) नाम के एक इंटरनेट यूजर ने भारत में एक स्ट्रीट फूड विक्रेता का एक वीडियो शेयर किया, जो एक बड़ा पराठा तैयार कर रहा है.
स्ट्रीट फूड पर मिल रहा ऐसा पराठा
अनहेल्दी वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर नाराज हो गए. कैप्शन में यूजर ने सवाल किया, "भारतीय स्ट्रीट फूड कैसे तैयार किया जाता है. क्या आप इसे खाएंगे." यह क्लिप मूल रूप से एक्स पर 'कैच अप' नामक एक अकाउंट से थी. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 19.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 6.5k लाइक्स मिले हैं. वीडियो में, हम बड़े से पराठे को बनाते हुए देख सकते हैं. सबसे पहले एक शख्स सड़क किनारे बड़ी कढ़ाई में मैदा को हाथ से गूंथता है. फिर, वह की इसकी कई सारी लोई (अलग-अलग हिस्सों में बांटना) तैयार करता है. इसके बाद वह मैदा को फिर से हाथ से फैलाता है.
How Indian street food is prepared.
Would you eat it? pic.twitter.com/WNECVD7CCH— Ian Miles Cheong (@stillgray) September 16, 2023
A restaurant in the US. See how absurd it is to generalise? pic.twitter.com/HN753Va8w0
— Cavit Erginsoy (@caviterginsoy) September 16, 2023
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
पराठे को तैयार करने के लिए एक बड़े से तवे का यूज करता है. एक बार तो उसने मैदा की लोई वाली परात को नीचे रख देता है, जहां गंदगी नजर आ रही होती है. एक्स पर यूजर्स स्ट्रीट फूड वीडियो को लेकर बंटे हुए नजर आए. कुछ लोगों ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर इस परोटे को तैयार करना काफी अनोखा है और आमतौर पर ये व्यंजन छोटे तवे पर बनाए जाते हैं. कई अन्य लोगों ने कहा कि उसे तैयार करने से पहले क्या उन्होंने अपने हाथ को धुला होगा या नहीं? इस बारे में किसी को नहीं मालूम होता. ऐसे ही कई सारे लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी राय दी.